उत्तराखंड सरकार देहरादून समेत राज्य के प्रमुख शहरों के बुनियादी विकास के लिए 2,500 करोड़ रुपये की नई परियोजना चलाएगी।
राज्य सरकार ने बुधवार को इस विकास परियोजना के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। एडीबी राज्य को 1,750 करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगा, जिसमें से 90 फीसदी अनुदान के रूप में होगा। बाकी 750 करोड़ रुपये राज्य सरकार विभिन्न बजटीय प्रावधानों के तहत उपलब्ध कराएगी।
राज्य के शहरी विकास मंत्री दिवाकर भट्ट ने बताया कि 31 शहरों में सड़क, जल आपूर्ति और सफाई व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए योजनाएं तैयार की गई हैं। परियोजना को पूरा करने में 8 साल का समय लगेगा। इसके क्रियान्वयन के लिए सरकार निजी कंपनी को ठेका देने पर विचार कर रही है।