दिल्ली में कोरोना मामले बढऩे से सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। महीने भर में यह संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है। दिल्ली में मंगलवार को बीते 24 घंटे में 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए गए है। पिछले छह महीने में यह दूसरी बार है, जब 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों के मामले दर्ज किए गए हैं। ओमीक्रोन मामलों की संख्या भी बढ़कर 50 को पार कर गई है। इस बीच, दिल्ली में 99 फीसदी आबादी को टीके की पहली खुराक लग चुकी है। दिल्ली में अब महज 1.5 लाख लोग बचे हैं जिन्हें टीके की पहली खुराक लगनी है।
बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार बढऩे से सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर लगभग दोगुनी हो गई है। इस माह के शुरुआत में सक्रिय मरीजों की संख्या 286 थी, जो अब बढ़कर 557 हो गई है। मंगलवार को बीते 24 घंटे में 102 कोरोना मरीजों के मामले सामने आए, जबकि 75 मरीज ठीक हुए हैं। बीते 6 महीने में यह दूसरी बार है, जब एक दिन में 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों के मामले दर्ज किए गए हों। इससे पहले 19 दिसंबर को छह माह में पहली बार 100 से ऊपर 107 कोरोना संक्रमित एक दिन में पाए गए थे। कोरोना के नए रूप ओमीक्रोन पीडि़तों की संख्या भी 50 पार कर गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली में कुल 54 ओमीक्रोन के मामले सामने आए हैं, जिसमें से 34 मरीज एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं और 17 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। ओमीक्रोन रूप की जांच के लिए दिल्ली में कुल 4 जीनोम सिक्वेंसिंग लैब हैं, जो ओमीक्रोन के मामलों की जांच करने में सक्षम हैं। इसमें दो लैब केंद्र की और दो दिल्ली सरकार की हैं। दिल्ली सरकार के दोनों लैब की क्षमता प्रतिदिन 100 से अधिक सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग करने की हैं। अब दिल्ली में कोरोना के सभी संक्रमण मामलों के सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग की जा रही है।
