facebookmetapixel
‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेत

अंशधारकों की सक्रियता

Last Updated- December 14, 2022 | 11:48 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को इस बात को मंजूरी दे दी कि लक्ष्मी विलास बैंक का संचालन बैंक के शेष बचे वरिष्ठ प्रबंधन के साथ निदेशकों की तीन सदस्यीय समिति भी करेगी। इससे पहले के घटनाक्रम में गत सप्ताह बैंक की सालाना आम बैठक में अंशधारकों ने सात बोर्ड सदस्यों और चेयरमैन को पद पर बने रहने देने से इनकार कर दिया था। बैंक पहले ही संकट में था और अंशधारकों के इस कदम ने उसे और मुसीबत में डाल दिया। बैंक पिछली 10 तिमाहियों से घाटे में है, उसका जमा तेजी से घट रहा है और वह लंबे समय से आरबीआई के ‘त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई’ कार्यक्रम के अधीन है और उसके लिए कर्ज बांटना और वापस मुनाफा कमाना मुश्किल बना हुआ है। बैंक से जुड़ी खबरें भी प्राय: निराशाजनक ही रही हैं। रेलिगेयर के पूर्व प्रवर्तकों के साथ मिलीभगत कर फंड में गड़बड़ी के मामले में बैंक के कर्मचारियों के विरुद्ध जांच चल रही है। इस मामले में पिछले सप्ताह दिल्ली में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। बीते तीन वर्ष में बैंक में तीन प्रबंध निदेशक बने।
बैंक की हालत देखते हुए यह स्पष्ट है कि बिना भारी पूंजी डाले यह आगे चालू नहीं रह पाएगा। बैंक के अंकेक्षकों ने भी मार्च तिमाही के नतीजों पर अपने नोट में इस बात को प्रमुखता से रेखांकित किया है। सालाना आम बैठक में सांविधिक अंकेक्षकों को भी अंशधारकों की नाराजगी का सामना करना पड़ा और उन्हें हटा दिया गया। बैंक का दावा है कि क्लिक्स कैपिटल समूह के साथ विलय को लेकर उचित जांच परख की गई है। हालांकि मौजूदा झंझावात विलय और पूंजी मिलने में देरी की वजह बन सकता है, बशर्ते कि बैंकिंग नियामक इसके लिए विशेष प्रयास न करे।
अंशधारकों की बगावत भले ही उचित समय पर न हो लेकिन उसे समझना मुश्किल नहीं है क्योंकि बैंक में पूंजी डालने की खबरों के साथ भरोसा बहाल करने की तमाम कोशिशों के बीच निवेशकों का धैर्य चुकता जा रहा था। अन्य मुद्दों के अलावा निवेशक सलाहकार सेवा ने एक रिपोर्ट जारी कर अंशधारकों से कहा कि वे मतदान करके पांच निदेशकों को बाहर का रास्ता दिखाएं जो उसके मुताबिक पुराने थे और जिन्हें बदलना जरूरी था। अंशधारकों ने इस सलाह को एकदम दिल पर लिया और इससे भी परे जाते हुए आठ निदेशकों के खिलाफ मतदान किया। अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सलाहकार फर्म की बढ़ती भूमिका अच्छा संकेत है। कई परिपक्व बाजारों में निवेशक सलाहकार सेवा अहम भूमिका निभाती है। खासतौर पर उन अंशधारकों के मामले में जो संस्थागत हितों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
इसके अलावा भी इस वर्ष अल्पांश हिस्सेदार भी घर से काम की अवधि के दौरान खासे मुखर और सक्रिय रहे हैं। अगस्त में निजी इक्विटी कंपनी टीपीजी कैपिटल एशिया के भारत कारोबार के प्रमुख को श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनैंस के बोर्ड से अल्पांश हिस्सेदारों ने बाहर कर दिया था। कई अन्य कंपनियों में कुछ प्रवर्तकों समेत दीर्घकालिक निदेशक विश्लेषकों तथा अन्य की निगरानी के दायरे में आए। यह व्यापक तौर पर एक स्वस्थ रुझान है। अंशधारकों की ओर से तिमाही और सालाना नतीजों पर ज्यादा ध्यान देना जहां नुकसानदेह हो सकता है, वहीं लंंबी अवधि के स्थायित्व और वृद्धि की कीमत पर यह अल्पावधि में फायदेमंद भी हो सकता है। हालांकि इसकी कीमत कंपनी और व्यापक अर्थव्यवस्था को चुकानी पड़ सकती है। भारत में समस्या प्राय: अल्पांश हिस्सेदारों की सीमित भूमिका रही है। उस नजरिये से देखें तो लक्ष्मी विलास बैंक का मुद्दा व्यापक बदलाव वाला है। उस दृष्टि से देखें तो वित्तीय क्षेत्र में ऐसे बैंक का होना व्यावहारिक नहीं है जो लंबे समय से ऐसे जोखिम में हो। आरबीआई को विलय प्रस्ताव पर सुगमता से कार्रवाई करनी चाहिए।

First Published - September 28, 2020 | 11:14 PM IST

संबंधित पोस्ट