दुनिया के सबसे बड़े इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप ने 1 जनवरी 2023 से कुछ स्मार्टफोन्स को सपोर्ट करना बंद कर दिया है। इस लिस्ट में 49 स्मार्ट फोन शामिल हैं जो आउटडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। whatsapp अब ऑपरेटिंग सिस्टम के 4.1 वर्जन और इससे नए वाले वर्जन को सपोर्ट करेगा। वहीं Apple के लिए यह iOS 12 और नए वर्जन को सपोर्ट करेगा।