वैश्विक बाजारों में तेजी और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी आने से सोमवार, 17 मार्च को घरेलू शेयर बाजार पांच दिन की गिरावट से उबरने में सफल रहे और बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि, भारत सहित प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं पर अमेरिकी शुल्क नीतियों के अनिश्चित असर के कारण निवेशक कोई भी फैसला लेने से पहले वैश्विक घटनाओं पर नजर रखेंगे।’
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 341 अंक बढ़कर 74,169 पर जबकि एनएसई निफ्टी 111 अंक गिरकर 22,508 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स पैक से बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और अडाणी पोर्ट्स सबसे ज्यादा बढ़त में रहे, जबकि आईटीसी, नेस्ले इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एशियन पेंट्स सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।
देखें और बिजनेस स्टोरीज़ – बिजनेस स्टैंडर्ड मल्टीमीडिया – https://hindi.business-standard.com/multimedia/video