शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को लगभग एक फीसदी की गिरावट आई। विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी और वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता के बीच चौतरफा लिवाली से बाजार नीचे आया।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 636 अंक गिरकर 80,737 पर जबकि एनएसई निफ्टी 174 अंक लुढ़ककर 24,542 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स पैक में अडाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और इटरनल लिमिटेड सबसे ज्यादा लुढ़के। सिर्फ महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर ही चढ़े।