अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने के फैसले के बाद मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए। बाजार में सकारात्मक गति को भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस जैसे अग्रणी शेयरों में खरीदारी से रफ्तार मिली। निवेशक बाजार पर इसके संभावित असर के लिए आगामी केंद्रीय बजट का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 226 अंक बढ़कर 76,759 पर जबकि एनएसई निफ्टी 86 अंक चढ़कर 23,249 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में भारती एयरटेल, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा सबसे ज्यादा चढ़े। वहीं टाटा मोटर्स, आईटीसी होटल्स, बजाज फिनसर्व, अडाणी पोर्ट्स और जोमैटो के शेयर सबसे ज्यादा लुढ़के।
देखे आज शेयर बाजार के पूरे दिन का हाल, बिजनेस स्टैंडर्ड हिन्दी की इस वीडियो स्टोरी में..
ये भी देखें – बिजनेस स्टैंडर्ड हिन्दी मल्टीमीडिया – https://hindi.business-standard.com/multimedia/video
Video: बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में भारी खरीदारी के बीच शेयर बाजार में उछाल