मल्टीमीडिया

Video: Share Market: 740 अंक चढ़ा Sensex, 10 दिनों की गिरावट के बाद Nifty संभला

पावर, मेटल, कैपिटल गुड्स, पब्लिक सेक्टर बैंक, ऑटो, टेलिकॉम और मीडिया शेयरों में दो प्रतिशत से ज्यादा की सर्वाधिक बढ़त देखी गई।

Published by
निमिष कुमार   
Last Updated- March 05, 2025 | 8:40 PM IST

यूटिलिटीज और पावर शेयरों में मूल्य आधारित खरीदारी और वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख की वजह से बुधवार को इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में एक प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। वहीं निफ्टी में 10 दिन की गिरावट का सिलसिला टूट गया। मिडकैप और स्मॉलकैप में भारी खरीदारी से बाजार की रफ्तार को और समर्थन मिला।

विश्लेषकों ने इस सुधार का श्रेय इस अटकल को भी दिया कि ट्रंप प्रशासन चल रहे वैश्विक व्यापार तनावों के बीच कुछ टैरिफ को वापस ले सकता है।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 740 अंक चढ़कर 73,730 पर जबकि एनएसई निफ्टी 254 अंक की बढ़त के साथ 22,337 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में अडाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और एनटीपीसी सबसे ज्यादा चढ़े। वहीं बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, जोमैटो और मारुति सुजुकी के शेयर सबसे ज्यादा लुढ़के।

देखें और वीडियो- बिजनेस स्टैंडर्ड मल्टीमीडिया – https://hindi.business-standard.com/multimedia/video

First Published : March 5, 2025 | 8:40 PM IST