भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) के लिए GDP वृद्धि दर 6.5% पर बरकरार रखी है। यह FY25 की 6.5% वृद्धि दर के बराबर है, जो वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत की मजबूती को दर्शाता है। जून तिमाही के लिए GDP ग्रोथ 6.5%, सितंबर तिमाही के लिए 6.7% रहने का अनुमान है। दिसंबर और मार्च तिमाहियों के लिए क्रमशः 6.6% और 6.3% वृद्धि का अनुमान है।
RBI ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर इसे 5.5% कर दिया है, जिससे घरेलू ग्रोथ को सहारा मिलेगा। गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि वैश्विक अस्थिरता के बीच भारत मजबूती, स्थिरता और अवसर का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भारत की शक्ति मजबूत बैलेंस शीट, और मूल्य, वित्तीय व राजनीतिक स्थिरता से आती है।