पावरलूम सेक्टर महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, आंध्रप्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक सहित पूरे देश में फैला हुआ है। पावरलूम इंडस्ट्री का देश के कुल कपड़ा उत्पादन में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है, उतनी ही रोजगार देने में। देश में 26 लाख पावरलूम है, जो नोटबंदी, जीएसटी, ऑटोलूम के चलते अब मुश्किल में हैं।
अब केंद्रीय बजट के पहले पावरलूम सेक्टर की वित्तमंत्री से कई मांगें है..
Video: Budget : क्या है MSMEs की बजट में वित्त मंत्री से मांग?