Carvaan Mini+ एक मॉर्डन ब्लूटूथ स्पीकर है, जिसमें सारेगामा के साथ आपको मिलता है बीते जमाने के सुखद पलों की यादों का अनुभव। ये एक पोर्टेबल स्पीकर है जिसमें आपको पहले से ही मिलते हैं लता मंगेशकर, किशोर कुमार, मोहम्मद रफी, आशा भोसले जैसे कई नामचीन गायकों की आवाज में उस दौर के 1000 एवरग्रीन हिंदी गाने। इसमें आपको मिलेगा 10W का स्पीकर। इसका वुडेन फिनिश इसे और प्रीमियम बनाता है।
