चीन साइलेंटली एक ऐसी एआई टैलेंट आर्मी बना रहा है, जो सिर्फ अमेरिका नहीं, बल्कि पूरे दुनिया के लिए आने वाले समय में एक बढ़ी हुई मुसीबत बन सकती है। आपको लग रहा होगा कि अमेरिका के पास पैसा है, चिप्स हैं, रिसर्च लैब्स हैं… तो वो लीड करेगा। पर असली बात तो ये है कि इस एआई रेस का सबसे बड़ा हथियार है — ह्यूमन टैलेंट। और चीन… वो टैलेंट अमेरिका के घर में घुस के चुरा रहा है।आपको सुन के हैरानी होगी कि मेटा जैसे जाइंट्स अपनी एआई टीम के लिए $100 मिलियन तक के साइन-ऑन बोनस दे रहे हैं। जी हाँ… एक आदमी को लेने के लिए $100 मिलियन तक!
Also Read: US Visa पर नया अपडेट: भारतीय ग्रीन कार्ड आवेदकों को राहत या बढ़ेंगी दिक्कतें, जानिए हर डीटेल