देश-दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित आर्थिक अखबार ‘बिजनेस स्टैंडर्ड’ के संपादकीय निदेशक ए के भट्टाचार्य ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से देश की अर्थव्यवस्था से लेकर भारत के दुनिया में स्थान पर बात की। मौका था – बिजनेस स्टैंडर्ड के वार्षिक कॉनक्लेव ‘मंथन’ का। जिसकी थीम थी – ‘द ग्रेट रिसेट: इंडिया इन ए न्यू वर्ल्ड ऑर्डर’
जब सामने बिजनेस जर्नलिस्म की सबसे सीनियर आवाज हो, तो वित्तमंत्री ने कैसे पूरी ईमानदारी से अपनी बात रखी, सुनने लायक है।
देखे, क्या कह गए इकॉनामी के दिग्गज – https://www.youtube.com/@bshindinews