आपका पैसा

सिर्फ ₹89 में मिलेगा ब्लूटिक! X ने सस्ता किया प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, ऑफर सिर्फ कुछ दिनों तक

ईलॉन मस्क के नेतृत्व वाली कंपनी एक्स ने भारत में अपनी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को सिर्फ 89 रुपये में देने का फैसला किया है

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- November 28, 2025 | 5:36 PM IST

अगर आप भी एक्स (पहले ट्विटर) पर रोज घंटों स्क्रॉल करते हैं और सोचते हैं कि काश ऐड थोड़े कम आए, रिप्लाई बूस्ट मिले और प्रोफाइल पर ब्लू टिक लगा रहे, तो यह खबर आपके लिए ही है। ईलॉन मस्क के नेतृत्व वाली कंपनी एक्स ने भारत में अपनी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को सिर्फ 89 रुपये में देने का फैसला किया है। हालांकि, यह ऑफर सिर्फ पहले महीने में ही मिलेगा। एक्स ने यह ऑफर प्लेटफॉर्म की पेड मेंबरशिप के तीसरे साल पूरा होने पर लाया है।

इसका अलावा यह डिस्काउंट सिर्फ 2 दिसंबर तक चलेगा, यानी आपके पास बस तीन-चार दिन बचे हैं। पहला महीना 89 रुपये में लेने के बाद अगले महीने से नॉर्मल रेट लगेगा।

कौन उठा सकता है ऑफर का लाभ?

सिर्फ वही यूजर्स जो अभी तक प्रीमियम या प्रीमियम+ नहीं लिए हुए हैं, वही इसका फायदा उठा सकते हैं। अगर आप पहले से पे कर रहे हैं तो यह डील आपके लिए नहीं है।

Also Read: ईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्क

89 रुपये में क्या-क्या मिलेगा?

  • फॉर यू और फॉलोइंग टैब में आधे ऐड्स
  • बड़ा रिप्लाई बूस्ट (आपके जवाब सबसे ऊपर दिखेंगे)
  • लंबे पोस्ट लिखने की सुविधा
  • पोस्ट एडिट करने का ऑप्शन
  • वीडियो बैकग्राउंड में चला सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं
  • ग्रोक AI के ज्यादा मैसेज इस्तेमाल करने की लिमिट
  • क्रिएटर्स को पोस्ट से पैसे कमाने का मौका
  • मीडिया स्टूडियो, एनालिटिक्स, एक्स प्रो और क्रिएटर सब्सक्रिप्शन जैसे टूल्स
  • प्रोफाइल पर मिलेगा ब्लू टिक

अगर आप प्रीमियम+ लेना चाहें तो पहला महीना सिर्फ 890 रुपये में मिल रहा है (नॉर्मल प्राइस 2570 रुपये)। इसमें ऐड बिल्कुल जीरो, सुपरग्रोक तक पहुंच, रडार एडवांस्ड सर्च और नया हैंडल मार्केटप्लेस फीचर भी मिलेगा।

कैसे उठाएं ऑफर का लाभ?

सबसे जरूरी बात है कि यह 89 वाला ऑफर सिर्फ डेस्कटॉप वेबसाइट और आईफोन पर दिख रहा है। एंड्रॉयड ऐप पर अभी ये डिस्काउंट नहीं आ रहा। तो लैपटॉप या आईफोन से आप ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

First Published : November 28, 2025 | 5:36 PM IST