आपका पैसा

Blue Aadhar Card: क्या होता है ब्लू आधार कार्ड? कौन कर सकता है एप्लाई? जानें इससे जुड़ी अहम बातें

Blue Aadhar Card: साल 2018 में UIDAI ने पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ब्लू आधार कार्ड जारी किया था, जिसमें 12 अंकों की यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर भी लिखा होता है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 22, 2024 | 11:54 AM IST

Blue Aadhar Card: आधार कार्ड आज के समय में किसी भी भारतीय नागरिक के लिए सबसे अहम डॉक्यूमेंट है। चाहे सरकारी काम हो या प्राइवेट, हर जरूरी काम के लिए आधार कार्ड होना बहुत जरूरी है। किसी भी सेक्टर में आधार एक महत्वपूर्ण पहचान प्रमाण पत्र के रूप में काम आता है। क्योंकि इसमें पूरा नाम, घर का पता और जन्म तिथि जैसी जरूरी जानकारियां दी होती हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्ड जारी करता है, जिसमें 12 अंकों यूनिक नंबर लिखा होता है।

क्या आप जानते हैं आधार कार्ड के कई प्रकार प्रकार होते हैं?

जी हां, सफेद आधार कार्ड के अलावा UIDAI ब्लू आधार कार्ड (Blue Aadhaar card) भी जारी करता है। बताते चलें कि साल 2018 में UIDAI ने पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ब्लू आधार कार्ड जारी किया था, जिसमें 12 अंकों की यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर भी लिखा होता है।

यह भी पढ़ें: Savings Account में रखा इससे ज्यादा कैश तो आ सकता है इनकम टैक्स का नोटिस, जानें क्या कहता है नियम

आइए जानते हैं नीले रंग के इस आधार कार्ड के बारे में…

बायोमेट्रिक करना जरूरी?

5 साल से कम उम्र के बच्चों का नीला आधार कार्ड बनवाने के लिए बायोमेट्रिक डेटा की जरूरत नहीं होती। UIDAI के अनुसार, माता-पिता अपने 5 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए बाल आधार का आवेदन कर सकते हैं। नामांकन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट के रूप में जन्म प्रमाण पत्र या अस्पताल की डिस्चार्ज स्लिप जमा करनी होती है। साथ ही बच्चों की स्कूल आईडी भी लगाई जा सकती है।

बता दें कि यूआईडी को जनसांख्यिकीय जानकारी और उनके माता-पिता के यूआईडी से जुड़े चेहरे की तस्वीर के आधार पर इसे जारी किया जाता है। हालांकि, जब बच्चा 15 साल का हो जाएगा तो उसे अपनी दस उंगलियों, आईरिस स्कैन और चेहरे की तस्वीरों के लिए बायोमेट्रिक डेटा को अपडेट कराना जरूरी होगा। बता दें कि किशोर आधार कार्डहोल्डर्स के लिए बायोमेट्रिक डेटा अपडेट करना एकदम निःशुल्क है।

यह भी पढ़ें: ITR Filing: ओल्ड टैक्स रिजीम में करना चाहते हैं स्विच, तो भरना होगा ये फॉर्म, पढ़ें डिटेल्स

कैसे करें ब्लू आधार कार्ड के लिए आवेदन?

  • UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
  • आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन ऑप्शन को चुनें।
  • इसके बाद, बच्चे का नाम, उसके माता-पिता/अभिभावक का फोन नंबर डालें। साथ ही अन्य आवश्यक जानकारी भी दर्ज करें।
  • ब्लू आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए अपॉइंटमेंट स्लॉट सिलेक्ट कर लें।
  • अपने निकटतम नामांकन केंद्र पर ही अपॉइंटमेंट बुक करें।
  • बच्चे के साथ आधार नामांकन केंद्र पर बुक की गई तारीख के दिन जाएं। साथ ही अपने साथ अपना आधार कार्ड, अपना पता प्रमाण और बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेज ले जाना बिल्कुल न भूलें।
  • बच्चे के UID के साथ लिंक करने के लिए अपने आधार कार्ड की डिटेल्स दें। बता दें कि केवल बच्चे की तस्वीर देनी होगी। इसके अलावा कोई बायोमेट्रिक डेटा नहीं देना होगा
  • फोटोग्राफी के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा।
  • 60 दिनों के भीतर आपके बच्चे के नाम पर ब्लू आधार कार्ड जारी कर दिया जाएगा।
  • याद रहे कि ब्लू आधार कार्ड के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा।

ये है हेल्पलाइन नंबर

आधार कार्ड से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान पाने के लिए आप यूआईडीएआई UIDAI के हेल्पलाइन नंबर 1947 पर संपर्क कर सकते हैं। आप इस नंबर पर सोमवार से शनिवार तक सुबह 7 बजे से रात में 11 बजे तक कभी भी बात कर सकते हैं। रविवार को संपर्क करने का समय सुबह 8 बजे से 5 बजे तक होता है।

First Published : February 22, 2024 | 11:54 AM IST