facebookmetapixel
300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सElon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जाना

Aadhaar Card की जानकारी में है गड़बड़ी? अब इस तारीख तक फ्री में कर सकते हैं ठीक; UIDAI ने बढ़ाई समयसीमा

Aadhaar अपडेट करने की पहले इसकी डेडलाइन 14 दिसंबर थी, लेकिन अब UIDAI ने इसे बढ़ाकर 14 जून 2025 कर दिया है।

Last Updated- December 15, 2024 | 5:18 PM IST
Aadhaar Card
Representative Image

अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड में गड़बड़ियों को ठीक नहीं करवाया है तो आपके लिए खुशखबरी है। UIDAI ने आधार डिटले फ्री में अपडेट करने के लिए लास्ट डेट बढ़ा दी है। आइए, जानते हैं आधार कार्ड अपडेट करने की नई तारीख क्या है…

Aadhaar अपडेट करने की पहले इसकी डेडलाइन 14 दिसंबर थी, लेकिन अब UIDAI ने इसे बढ़ाकर 14 जून 2025 कर दिया है। इसका मतलब है कि अब आपको अपनी आधार डिटेल्स फ्री में अपडेट करवाने के लिए 6 महीने का और समय मिल गया है।

अगर आप इस तारीख के बाद आधार डिटेल अपडेट करवाते हैं, तो आपको इसके लिए अतिरिक्त फीस चुकानी होगी। इसलिए बेहतर है कि इस मौके का फायदा उठाकर समय पर अपनी डिटेल्स फ्री में अपडेट करवा लें। ध्यान दें, यह फ्री सर्विस केवल myAadhaar पोर्टल पर ही उपलब्ध है।

UIDAI ने सोशल मीडिया पर दिया अपडेट

यूआईडीएआई (भारत के विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी कि आधार में डॉक्युमेंट अपडेट करने की फ्री सुविधा अब 14 जून 2025 तक बढ़ा दी गई है। यह सुविधा myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है।

यूआईडीएआई ने कहा कि यह सुविधा लाखों आधार नंबर होल्डर्स के लिए फायदेमंद होगी। साथ ही, यूआईडीएआई ने लोगों से अपने आधार कार्ड में डॉक्युमेंट्स अपडेट रखने की अपील की है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्होंने 10 साल पहले आधार बनवाया था और अब तक कोई अपडेट नहीं किया है। हालांकि, आधार अपडेट करना अनिवार्य नहीं है।

आधार एक खास नंबर है, जो हर व्यक्ति के लिए अलग होता है। एक व्यक्ति को सिर्फ एक आधार नंबर मिलता है, क्योंकि यह उनकी बायोमेट्रिक जानकारी (जैसे उंगलियों के निशान और आंखों का स्कैन) से जुड़ा होता है। इसका इस्तेमाल नकली और फर्जी पहचान को रोकने के लिए किया जाता है। इससे सरकार को पैसे की बचत होती है, जो असली जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ देने में मदद करती है।

आधार नामांकन और अपडेट नियम, 2016 के अनुसार, हर आधार धारक को अपनी पहचान और पते के दस्तावेज़ हर 10 साल में एक बार अपडेट करने का अधिकार है। इसके लिए आधार केंद्र में आवेदन करना होगा।

First Published - December 15, 2024 | 4:15 PM IST

संबंधित पोस्ट