facebookmetapixel
US Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्स

Aadhaar Card की जानकारी में है गड़बड़ी? अब इस तारीख तक फ्री में कर सकते हैं ठीक; UIDAI ने बढ़ाई समयसीमा

Aadhaar अपडेट करने की पहले इसकी डेडलाइन 14 दिसंबर थी, लेकिन अब UIDAI ने इसे बढ़ाकर 14 जून 2025 कर दिया है।

Last Updated- December 15, 2024 | 5:18 PM IST
Aadhaar Card
Representative Image

अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड में गड़बड़ियों को ठीक नहीं करवाया है तो आपके लिए खुशखबरी है। UIDAI ने आधार डिटले फ्री में अपडेट करने के लिए लास्ट डेट बढ़ा दी है। आइए, जानते हैं आधार कार्ड अपडेट करने की नई तारीख क्या है…

Aadhaar अपडेट करने की पहले इसकी डेडलाइन 14 दिसंबर थी, लेकिन अब UIDAI ने इसे बढ़ाकर 14 जून 2025 कर दिया है। इसका मतलब है कि अब आपको अपनी आधार डिटेल्स फ्री में अपडेट करवाने के लिए 6 महीने का और समय मिल गया है।

अगर आप इस तारीख के बाद आधार डिटेल अपडेट करवाते हैं, तो आपको इसके लिए अतिरिक्त फीस चुकानी होगी। इसलिए बेहतर है कि इस मौके का फायदा उठाकर समय पर अपनी डिटेल्स फ्री में अपडेट करवा लें। ध्यान दें, यह फ्री सर्विस केवल myAadhaar पोर्टल पर ही उपलब्ध है।

UIDAI ने सोशल मीडिया पर दिया अपडेट

यूआईडीएआई (भारत के विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी कि आधार में डॉक्युमेंट अपडेट करने की फ्री सुविधा अब 14 जून 2025 तक बढ़ा दी गई है। यह सुविधा myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है।

यूआईडीएआई ने कहा कि यह सुविधा लाखों आधार नंबर होल्डर्स के लिए फायदेमंद होगी। साथ ही, यूआईडीएआई ने लोगों से अपने आधार कार्ड में डॉक्युमेंट्स अपडेट रखने की अपील की है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्होंने 10 साल पहले आधार बनवाया था और अब तक कोई अपडेट नहीं किया है। हालांकि, आधार अपडेट करना अनिवार्य नहीं है।

आधार एक खास नंबर है, जो हर व्यक्ति के लिए अलग होता है। एक व्यक्ति को सिर्फ एक आधार नंबर मिलता है, क्योंकि यह उनकी बायोमेट्रिक जानकारी (जैसे उंगलियों के निशान और आंखों का स्कैन) से जुड़ा होता है। इसका इस्तेमाल नकली और फर्जी पहचान को रोकने के लिए किया जाता है। इससे सरकार को पैसे की बचत होती है, जो असली जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ देने में मदद करती है।

आधार नामांकन और अपडेट नियम, 2016 के अनुसार, हर आधार धारक को अपनी पहचान और पते के दस्तावेज़ हर 10 साल में एक बार अपडेट करने का अधिकार है। इसके लिए आधार केंद्र में आवेदन करना होगा।

First Published - December 15, 2024 | 4:15 PM IST

संबंधित पोस्ट