File Photo: Prime Minister Narendra Modi
Sovereign Gold Bonds 2023-24 Series IV: नवीनतम सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) 2023-24 सीरीज IV आज यानी 12 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड भारत सरकार की ओर से रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी किया जाता है।
जानें SGB स्कीम से जुड़ी जानकारियां…
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) का अगला फेज 12 फरवरी से 16 फरवरी, 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। SGB 2023-24 Series IV को 21 फरवरी को जारी किया जाएगा।
SGB 2023-24 सीरीज IV का इश्यू प्राइस 6,263 रुपये प्रति ग्राम है। अगर आप इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो 50 रुपये की छूट मिल जाएगी। आरबीआई ने कहा कि ऑनलाइन भुगतान करने वाले निवेशकों के लिए गोल्ड बांड का इश्यू प्राइस 6,213 रुपये होगा।
एसजीबी को अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (छोटे वित्त बैंकों, भुगतान बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), भारतीय निपटान निगम लिमिटेड (सीसीआईएल), नामित डाकघरों, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड और बीएसई लिमिटेड के माध्यम से बेचा जाएगा।
यह भी पढ़ें: Sovereign Gold Bond Scheme: गोल्ड खरीदने का सुनहरा मौका! कम दाम पर खरीदें सोना, पाएं EXTRA DISCOUNT
केंद्रीय बैंक भारत सरकार की तरफ से गोल्ड बॉन्ड जारी करता है। ये निवासी व्यक्तियों, हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली (HUF), ट्रस्ट, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थाओं को ही बेचे जा सकते है।
सब्सक्रिप्शन की अधिकतम सीमा व्यक्तियों के लिए चार किलोग्राम, HUF के लिए चार किलोग्राम और न्यासों तथा समान संस्थाओं के लिए 20 किलोग्राम प्रति वित्त वर्ष है। सोने की भौतिक मांग को कम करने के इरादे से सबसे पहले गोल्ड बांड योजना नवंबर, 2015 में लाई गई थी।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की अवधि 8 साल के लिए होगी और 5वें वर्ष में इसको रिडीम करने का ऑप्शन मिलेगा, जिसका उपयोग ब्याज भुगतान तिथियों पर किया जाएगा। ब्याज का भुगतान प्रति वर्ष 2.50% की निश्चित दर पर किया जाता है, जो पूरी तरह से टैक्सेबल है। हालांकि, रेडेंप्शन पर अर्जित कोई भी लाभ पूरी तरह से टैक्स फ्री है।
गोल्ड बॉन्ड को GS Act, 2006 के तहत भारत सरकार के स्टॉक के रूप में जारी किए जाएंगे। निवेशकों को इसके लिए होल्डिंग सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। बॉन्ड डीमैट रूप में रूपांतरण के लिए पात्र हैं।
बॉन्ड बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), अधिसूचित नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के माध्यम से या तो सीधे या एजेंटों के माध्यम से बेचे जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में बदलाव, जानें क्या हैं आज के नए रेट
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के जरिए निवेशक 24 कैरेट के 99.9% शुद्ध सोने में निवेश कर सकते हैं। इसलिए यह उन लोगों के लिए निवेश करने का एक अच्छा निवेश विकल्प है जो सोने में निवेश करना चाहते हैं और साथ ही कर लाभ भी प्राप्त करना चाहते हैं। इसमें आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से निवेश करने का मौका मिलता है।
निवेशक बैंकों से ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं।
आप चाहें तो इसे पोस्ट ऑफिस से भी खरीद सकते हैं।
निवेशक BSE, NSE के प्लेटफॉर्म से भी खरीदने का विकल्प है।
SGB को स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन के जरिए खरीदा जा सकता है।
– जो निवेशक इसमें निवेश करेंगे उन्हें सालाना 2.5 फीसदी की ब्याज मिलेगी। खास बात यह है कि इस ब्याज का भुगतान बॉन्ड धारक को हर 6 महीने पर मिलेगा।
-इसके अलावा, सोने की वैल्यू बढ़ने के साथ ही आपके निवेश की भी वैल्यू बढ़ेगी।
– खास बात ये है कि गोल्ड बॉन्ड GST के दायरे में नहीं आता, जबकि फिजिकल गोल्ड पर 3 फीसदी GST लगता है। वहीं, डीमैट फॉर्म होने के कारण सुरक्षा की भी चिंता नहीं रहती।
-इस बॉन्ड के जरिए आपको लोन लेने का भी विकल्प मिलता है।
– इसके अलावा, पेपर फॉर्म होने की वजह से आपको गोल्ड बॉन्ड की शुद्धता की चिंता करने की भी जरूरत नहीं है। इसकी मैच्योरिटी होने के बाद आपको गोल्ड पर कोई टैक्स नहीं देना होता है।