facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Sovereign Gold Bond 2018-19 Series II: 6.5 साल में 3 गुना से ज्यादा हो गए पैसे! 3,146 रुपये के गोल्ड बॉन्ड को बेच सकेंगे 9,669 रुपये पर

देश के 23वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले चौथी बार बेचने का मौका बॉन्ड धारकों को बुधवार (23 अप्रैल 2025) को मिल रहा है।

Last Updated- April 22, 2025 | 8:26 PM IST
Sovereign Gold Bond

Sovereign Gold Bond 2018-19 Series II premature redemption: देश के 23वें (SGB 2017-18 Series IV) सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) को मैच्योरिटी से पहले चौथी बार बेचने का मौका बॉन्ड धारकों को बुधवार (23 अप्रैल 2025) को अब तक के सबसे ऊंचे रिडेम्प्शन प्राइस (9,669 रुपये) पर मिलेगा। यह बॉन्ड अगले साल 23 अक्टूबर को मैच्योर होगा। वैसे बॉन्ड धारक ही इस बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले 23 अप्रैल को भुना सकते हैं जिन्होंने इसके लिए अप्लाई किया है। प्रीमैच्योर रिडेम्पशन को लेकर इच्छुक बॉन्ड धारकों के लिए अप्लाई करने की तारीख 24 मार्च से लेकर 15 अप्रैल तक थी।

कितने यूनिट गोल्ड बॉन्ड का अब से पहले हो चुका है प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन

इस प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन से पहले भी बॉन्ड धारकों ने इस बॉन्ड में अपने यूनिट बेचे हैं। आरबीआई के आंकड़े बताते हैं कि इससे पहले के 3 मौकों पर बॉन्ड धारकों ने इस बॉन्ड के कुल 8,000 यूनिट भुनाए। इस बॉन्ड के लिए कुल 3,12,258 यूनिट की खरीद की गई थी। इस तरह से इस बॉन्ड के 3,04,258 यूनिट अभी भी बॉन्ड धारकों के पास पड़े हैं।

क्या  है प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए इश्यू और रिडेम्प्शन प्राइस आईबीजेए (IBJA) से 24 कैरेट गोल्ड (999) के लिए मिले रेट के आधार पर तय होते हैं। नियमों के अनुसार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन की तारीख से ठीक पहले के 3 कारोबारी दिन के लिए आईबीजेए से प्राप्त 24 कैरेट गोल्ड (999) के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज होता है। 18 अप्रैल, 19 अप्रैल और 20 अप्रैल  को अवकाश होने की वजह से आरबीआई (RBI) ने इस सीरीज का प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस 17 अप्रैल, 21 अप्रैल और 22 अप्रैल के क्लोजिंग प्राइस के आधार पर तय किया है। 17 अप्रैल, 21 अप्रैल और 22 अप्रैल के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज 9,669 रुपये है, इसलिए 11वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस 9,669 रुपये प्रति यूनिट है।

तारीख क्लोजिंग प्राइस (gold 999)
17 अप्रैल 9,491 रुपये प्रति यूनिट
18 अप्रैल गुड फ्राइडे
19  अप्रैल शनिवार 
20 अप्रैल रविवार 
21 अप्रैल 9,667 रुपये प्रति यूनिट
22 अप्रैल 9,848 रुपये प्रति यूनिट
एवरेज क्लोजिंग प्राइस/ प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस   9,669 रुपये प्रति यूनिट

Source: IBJA

अब जानते हैं कि आखिर वैसे बॉन्ड धारक जो इस बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले 23 अप्रैल को भुनाएंगे उन्हें कितनी कमाई होगी।

बिना टैक्स चुकाए कमाई

यह सॉवरेन गोल्ड (IN0020180249) 3,146 रुपये के इश्यू प्राइस पर 23 अक्टूबर 2018 को जारी हुआ था, जबकि प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस 9,669 रुपये प्रति यूनिट है। इस हिसाब से इस सीरीज को मैच्योरिटी से पहले रिडीम करने पर बॉन्ड धारकों को 207.34 फीसदी का ग्रॉस रिटर्न और 17.40 फीसदी का एनुअल रिटर्न  मिलेगा। ऑनलाइन बॉन्ड धारक तो और ज्यादा फायदे में रहेंगे क्योंकि उन्हें इस बॉन्ड की खरीदारी पर इश्यू प्राइस के मुकाबले 50 रुपये प्रति यूनिट का डिस्काउंट भी मिला होगा। ऐसे बॉन्ड धारकों को इस बॉन्ड के प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन पर 212.31 फीसदी का ग्रॉस रिटर्न और 17.67 फीसदी का एनुअल रिटर्न  मिलेगा।

टैक्स चुकाने के बाद कमाई

प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन के मामले में बॉन्ड धारक बॉन्ड इश्यू होने के 12 महीने बाद बेच रहे हैं इसलिए उन्हें कैपिटल गेन पर 12.5 फीसदी लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स चुकाना पड़ेगा।

अब इस बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले रिडीम करने के मामले में लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन टैक्स, ग्रॉस रिटर्न और एनुअल रिटर्न की गणना करते हैं:

परचेज प्राइस/ इश्यू प्राइस: 3,146 रुपये

रिडेम्प्शन प्राइस : 9,669 रुपये

टैक्सेबल कैपिटल गेन: 9,669 – 3,146 = 6,523 रुपये

लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स (12.5%): 815 रुपये

टैक्स चुकाने के बाद कमाई: 6,523 – 815 = 5,708 रुपये

रिडेम्प्शन प्राइस (LTCG टैक्स घटाने के बाद): 9,669 – 815 = 8,854 रुपये

ऑफलाइन बॉन्ड धारक 

ग्रॉस रिटर्न (%): 181.44%

एनुअल रिटर्न (CAGR): 15.93%

ऑनलाइन बॉन्ड धारक 

ग्रॉस रिटर्न (%): 185.98%

एनुअल रिटर्न (CAGR): 16.20%

इंटरेस्ट जोड़कर कमाई

निवेशकों को इस सीरीज के लिए प्रति वर्ष 2.5 फीसदी यानी 39.33 रुपये प्रति छह महीने जबकि 6.5 साल की होल्डिंग पीरियड के दौरान 511 रुपये इंटरेस्ट/कूपन मिला। इस तरह से देखें तो इंटरेस्ट को जोड़ने के बाद इस बॉन्ड से 16.86 फीसदी का एनुअल रिटर्न (CAGR) मिलेगा। ऑनलाइन बॉन्ड धारकों को तो 17.13 फीसदी का एनुअल रिटर्न मिलेगा। सितंबर 2016 के बाद जारी होने वाले सीरीज के लिए इंटरेस्ट को सालाना 2.75 फीसदी से घटाकर 2.5 फीसदी कर दिया गया है।

SGB की इस सीरीज पर इंटरेस्ट जोड़कर सालाना कमाई (CAGR) की गणना:

परचेज प्राइस/ इश्यू प्राइस: 3,146 रुपये

रिडेम्प्शन प्राइस : 9,669 रुपये

टैक्सेबल कैपिटल गेन: 9,669 – 3,146 = 6,523 रुपये

लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स (12.5%): 815 रुपये

टैक्स चुकाने के बाद कमाई: 6,523 – 815 = 5,708 रुपये

रिडेम्प्शन प्राइस (LTCG टैक्स घटाने के बाद): 9,669 – 815 = 8,854 रुपये

इंटरेस्ट: 511 रुपये

ऑफलाइन बॉन्ड धारक 

ग्रॉस रिटर्न (%): 197.68%

एनुअल रिटर्न (CAGR): 16.86%

ऑनलाइन बॉन्ड धारक 

ग्रॉस रिटर्न: 202.49%

एनुअल रिटर्न (CAGR): 17.13%

अब जानते हैं कि प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन को लेकर नियम क्या हैं?

कब कर सकते हैं प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन ?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले रिडीम करने का विकल्प भी निवेशकों के पास होता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को आप उसके इश्यू होने के 5 साल बाद मैच्योरिटी से पहले रिडीम कर सकते हैं। आरबीआई प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन की तारीख उस दिन तय करती है जिस दिन इस बॉन्ड पर इंटरेस्ट देय होता है। इस बॉन्ड पर इंटरेस्ट प्रत्येक छह महीने यानी साल में दो दफे मिलता है।

कैसे होती है प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस की गणना? 

मैच्योरिटी से पहले रिडेम्प्शन प्राइस प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन की तारीख से ठीक पहले के 3 कारोबारी दिन के लिए आईबीजेए (IBJA) की तरफ से प्राप्त 24 कैरेट गोल्ड (999) के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज होता है।

टैक्स को लेकर क्या हैं नियम ?

अगर आपने मैच्योरिटी पीरियड से पहले रिडीम किया तो टैक्स लिस्टेड फाइनेंशियल एसेट्स की तरह लगेगा। मतलब सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने के बाद 12 महीने से पहले बेच देते हैं तो होने वाली कमाई यानी कैपिटल गेन को शॉर्ट-टर्म कैपिटल गेन (STCG) माना जाएगा। जो आपके ग्रॉस टोटल इनकम में जोड़ दिया जाएगा और आपको अपने टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स चुकाना होगा। लेकिन अगर आप 12 महीने बाद बेचते हैं तो 12.5 फीसदी लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स चुकाना होगा। लेकिन यदि आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को उसकी मैच्योरिटी यानी 8 साल तक होल्ड करते हैं तो रिडेम्प्शन के समय आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा।

First Published - April 22, 2025 | 6:59 PM IST

संबंधित पोस्ट