आपका पैसा

SBI Scheme: हर महीने 600 रुपये जमा कर बना लेंगे लाखों का फंड, पैसा लगाने से पहले समझ लें डीटेल

SBI की हर घर लखपति योजना में ब्याज दरें जनरल पब्लिक और सीनियर सिटीजन्स के लिए अलग-अलग हैं। योजना की अवधि 3 साल से लेकर 10 साल तक होती है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 24, 2025 | 11:29 AM IST

SBI Scheme: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बचत करने वालों के लिए ‘हर घर लखपति’ (Har Ghar Lakhpati) योजना शुरू की है, जो छोटे इन्वेस्टर्स को पैसे सेव करके बड़ा फंड बनाने का आसान तरीका देती है। स योजना के तहत, सिर्फ 600 रुपये से भी कम की मंथली सेविंग्स के साथ, निवेशक 10 साल में 1 लाख रुपये या उससे अधिक का फंड बना सकते हैं। ये स्कीम उन लोगों के लिए है जो बिना किसी रिस्क के फिक्स्ड रिटर्न चाहते हैं। इसमें जनरल कस्टमर्स के लिए 6.75% और सीनियर सिटीज़न्स के लिए 7% का अट्रैक्टिव इंटरेस्ट रेट ऑफर किया गया है, जो आपकी छोटी-छोटी सेविंग्स को बड़े गोल्स में बदलने में हेल्प करता है।

SBI की हर घर लखपति योजना: जानें कैसे बन सकते हैं लखपति

अगर आप हर महीने थोड़ा-थोड़ा सेव करके बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं, तो SBI की हर घर लखपति योजना आपके लिए सही ऑप्शन हो सकती है। यह एक खास तरह की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम है, जिसमें आपको हर महीने एक तय रकम जमा करनी होती है। योजना की अवधि खत्म होने पर बैंक आपको ब्याज समेत एकमुश्त पैसा रिटर्न करता है। इस स्कीम का मकसद छोटे-छोटे मासिक निवेश से ग्राहकों को बड़ी सेविंग्स करने का मौका देना है। RD अकाउंट में बैंक तिमाही आधार पर कंपाउंड ब्याज देता है, जिससे आपकी सेविंग्स और तेजी से बढ़ती हैं।

यह भी पढ़ें: SBI Scheme: ₹2 लाख डिपॉजिट पर मिलेगा ₹32,000 का गारंटीड ब्याज; कैसे खुलेगा अकाउंट, कौन उठा सकता है स्कीम का फायदा?

SBI Scheme: ब्याज दरें और मैच्योरिटी ऑप्शन्स

SBI की हर घर लखपति योजना में ब्याज दरें जनरल पब्लिक और सीनियर सिटीजन्स के लिए अलग-अलग हैं। योजना की अवधि 3 साल से लेकर 10 साल तक होती है। ग्राहकों को RD अकाउंट खोलते समय मैच्योरिटी पीरियड चुनना होता है। अगर पैसे समय से पहले निकालने या अकाउंट बंद करने की जरूरत पड़े, तो मामूली पेनाल्टी देनी पड़ सकती है।

फिलहाल ब्याज दरें इस प्रकार हैं:

  • जनरल पब्लिक के लिए: 3 और 4 साल की अवधि पर 6.75% और बाकी अवधि पर 6.50% ब्याज।
  • सीनियर सिटीजन्स के लिए: 3 और 4 साल की अवधि पर 7.25% और बाकी अवधि पर 7.00% ब्याज।

SBI Har Ghar Lakhpati: कितने रुपये से शुरू करें निवेश?

जनरल पब्लिक-

अगर आप SBI की हर घर लखपति योजना में 1 लाख रुपये जुटाना चाहते हैं, तो आपके मंथली इनवेस्टमेंट का प्लान कुछ इस तरह होगा:

3 साल में: 6.75% ब्याज दर के साथ आपको हर महीने ₹2,502 जमा करने होंगे।
4 साल में: 6.75% ब्याज दर के साथ मंथली इनवेस्टमेंट ₹1,812 रहेगा।
5 साल में: 6.50% ब्याज दर पर हर महीने ₹1,409 डालने होंगे।
10 साल में: 6.50% ब्याज दर के साथ मंथली डिपॉजिट सिर्फ ₹593 रहेगा।

सीनियर सिटीजन्स

सीनियर सिटीजन्स के लिए SBI की इस RD स्कीम में 1 लाख रुपये जमा करने का तरीका और आसान है, क्योंकि उन्हें हाई इंटरेस्ट मिलता है।

3 साल में 1 लाख रुपये जुटाने के लिए: 7.25% ब्याज के साथ हर महीने सिर्फ ₹2,482 जमा करने होंगे।
4 साल में 1 लाख रुपये के लिए: 7.25% ब्याज के साथ मंथली इनवेस्टमेंट होगा ₹1,793।
5 साल में 1 लाख रुपये के लिए: 7.00% ब्याज के साथ हर महीने सिर्फ ₹1,391 देना होगा।
10 साल में 1 लाख रुपये पाने के लिए: 7.00% ब्याज के साथ मंथली सिर्फ ₹576 जमा करें।

SBI Scheme: प्रीमेच्योर क्लोजर पर जुर्माना

बैंक की RD स्कीम “हर घर लाखपति” में अगर प्रीमेच्योर क्लोजर किया जाता है तो निवेशक पर पेनल्टी लगेगी। ₹5 लाख तक के प्रिंसिपल पर 0.50% पेनल्टी और ₹5 लाख से ज्यादा के प्रिंसिपल पर 1% पेनल्टी लागू होगी। जमा की अवधि के हिसाब से ब्याज दर 0.50% या 1% कम रहेगी, जो भी कम हो। लेकिन 7 दिन से कम समय के लिए जमा पर कोई इंटरेस्ट नहीं मिलेगा। अगर किस्त पहले जमा की जाती है तो मेच्योरिटी अमाउंट पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन किस्त लेट जमा करने पर मेच्योरिटी अमाउंट से पेनल्टी काटी जाएगी।

कैसे करें स्कीम की शुरुआत?

SBI की Har Ghar Lakhpati योजना में खाता खोलने की प्रक्रिया सरल और सुविधाजनक है। ग्राहक अपनी नजदीकी SBI ब्रांच में जाकर या ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसमें पहचान पत्र, पते का प्रमाण और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे दस्तावेज जमा करना अनिवार्य है। खाता खुलने के बाद मासिक जमा राशि तय की जा सकती है। निवेश के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ऑप्शन मौजूद हैं, जिससे इस स्कीम को आसानी से खोला जा सकता है।

यह भी पढ़ें: SBI FD Vs Post Office FD: 1, 2, 3 और 5 साल के डिपॉजिट पर कहां ज्यादा फायदा? ₹5 लाख जमा पर समझें कैलकुलेशन

कौन-कौन खुलवा सकता है RD?

एसबीआई की हर घर लखपति स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। व्यक्ति इसमें अकेले या जॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं। माता-पिता (या अभिभावक) अपने 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे, जो साफ-साफ साइन कर सकते हैं, के साथ भी खाता खोल सकते हैं।

RD के ब्याज पर टैक्स के नियम
अगर रिकरिंग डिपॉजिट (RD) से सालाना ब्याज ₹40,000 (सीनियर सिटीजन के लिए ₹50,000) तक है, तो इस पर कोई टैक्स नहीं देना होता। लेकिन अगर ब्याज इससे ज्यादा है, तो बैंक 10% TDS काटता है।

टैक्स नहीं लगता तो जमा करें फॉर्म 15G/15H

अगर RD का ब्याज ₹40,000 (सीनियर सिटीजन के लिए ₹50,000) से ज्यादा है, लेकिन आपकी कुल इनकम टैक्स की लिमिट से कम है, तो बैंक TDS नहीं काटेगा। इसके लिए सीनियर सिटीजन को फॉर्म 15H और दूसरे लोगों को फॉर्म 15G जमा करना पड़ता है।

फॉर्म 15G और 15H ऐसे फॉर्म हैं, जिनमें आप बताते हैं कि आपकी इनकम टैक्स की सीमा से बाहर है।

(*डिस्क्लेमर: इस स्कीम से जुड़ी जानकारी SBI की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है। किसी भी निवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं।)

First Published : January 24, 2025 | 11:29 AM IST