PM Kisan Samman Nidhi: केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को हर चार महीने पर मिलने वाली 2,000 रुपये की किस्त में और इजाफा हो सकता है। इस स्कीम के पांच साल पूरा होने के बाद सरकार बड़ा एक्शन ले सकती है। इकनॉमिक टाइम्स (ET) की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने कृषि और किसान कल्याण विभाग के तहत पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN) के मूल्यांकन की योजना बनाई है। योजना का मकसद यह जानना है कि इस स्कीम से किसानों की वित्तीय जरूरतें किस हद तक पूरी हो सकीं और किसानों की इनकम पर इसका कितना असर देखने को मिला।
रिपोर्ट में कहा गया है कि नीति आयोग से जुड़े विकास, निगरानी एवं मूल्यांकन कार्यालय (Development, Monitoring and Evaluation Office यानी DMEO) ने इस योजना के मूल्यांकन के लिए बोलियां (bids) आमंत्रित की हैं। गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सरकार को सालाना 60,000 करोड़ रुपये खर्च करना पड़ता है। 1 फरवरी के अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि उस समय तक पीएम किसान योजना के तहत 11.8 करोड़ किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार की मंशा इस बात को जानने की भी है कि पीएम किसान योजना को विभिन्न राज्यों में कैसे लागू किया गया और क्या अभी इनमें किसी बदलाव की जरूरत है।
इकनॉमिक टाइम्स ने सीनियर अधिकारी के हवाले से बताया कि योजना के मूल्यांकन उद्देश्य यह भी समझना है कि पीएम किसान के तहत किस्तों का सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) किसानों की आय बढ़ाने का बेहतर तरीका है या नहीं। अधिकारी ने कहा कि योजना के मूल्यांकन की अवधि 6 महीने की होगी। बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दुनिया की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) योजनाओं में से है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की योजना है, जिसकी फंडिंग पूरी तरह से केंद्र सरकार ही करती है। इस योजना का ऐलान साल 2019 के अंतरिम बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने किया था। लोकसभा चुनाव होने की वजह से उस समय पूर्ण बजट की जगह अंतरिम बजट लाया गया था और उसी दौरान ये येजना भी पेश की गई।
पीएम किसान योजना के तहत सरकार हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की रकम सीधे उनके खाते में ट्रांसफर (DBT) करती है। पहले यह नियम था कि यह योजना सिर्फ उन्हीं किसानों के लिए है, जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है। लेकिन, बाद में इसमें बदलाव किया गया और अब इस योजना का लाभ सभी किसान उठा सकते हैं।
बता दें कि 6,000 रुपये की इकट्ठा रकम किसानों को नहीं दी जाती है। इस योजना के तहत हर चार महीने में यानी साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। अभी तक इस योजना के तहत 16 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और 17वीं किस्त का इंतजार किसान कर रहे हैं।
28 फरवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi yojana) के तहत 16वीं किस्त के तहत 21 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम को 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर किया था। प्रधानमंत्री की तरफ से 16वीं किस्त जारी करने के बाद 16वीं किस्त तक (1 दिसंबर 2018 से लेकर 29 फरवरी 2024 तक) 11 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम ट्रांसफर कर दी गई है।
भारत के करोड़ों किसानों को इस बात का इंतजार है कि आखिर कब पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी होगी। बता दें कि फरवरी 2024 के अंत में 16वीं किस्त जारी की गई थी। चूंकि, 16वीं किस्त फरवरी में जारी हुई थी तो इस लिहाज से पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 17th Installment) जून 2024 के आखिरी सप्ताह या जुलाई में आपके खाते में आ सकती है। हालांकि, इस दौरान लोकसभा चुनाव चल रहे हैं, 4 जून को उनके भी परिणाम आने हैं और सरकार का गठन होना है। ऐसे में थोड़ी-बहुत देरी भी हो सकती है।