facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

NPS scheme: पेंशन का पैसा निकालने के लिए नए नियम जारी, इन जरूरी डॉक्यूमेंट्स को करना होगा अपलोड, जानें पूरा प्रोसेस

Last Updated- April 28, 2023 | 4:31 PM IST
अब NPS निवेश का उसी दिन निपटान, नई व्यवस्था से ग्राहकों को होगा फायदा, Same-day settlement for NPS subscribers from July 1: Check details

NPS scheme: पेंशन फंड रेगुलेटरी और डेवेलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने सब्सक्राइबर्स के लिए नए नियम जारी किये हैं। इसके तहत NPS सब्सक्राइबर्स को कुछ दस्तावेज अपलोड करना जरूरी हो गया है।

इन दस्तावेज़ों को अपलोड करने से वार्षिकी आय (annuity income payments) का समय पर भुगतान सुनिश्चित होगा। यह नियम एक अप्रैल 2023 से प्रभावी हैं।

PFRDA की तरफ से जारी सर्कुलर के अनुसार, एग्जिट और एन्युइटी (annuity) की प्रक्रिया के लिए कुछ विड्रॉल (withdrawal) और KYC दस्तावेजों को अपलोड करना जरूरी है।

इन डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना है जरूरी;

-एनपीएस विड्रॉल/एग्जिट फॉर्म

-पहचान और ऐड्रेस प्रुफ, जैसा विड्रॉल फॉर्म में बताया गया है

-आपके बैंक खाते का प्रमाण

-PRAN कार्ड की कॉपी

एनपीएस विड्रॉल करने के अनुरोध के प्रोसेस में शामिल प्रक्रिया

1) सबसे पहले ऑनलाइन एक्जिट रिक्वेस्ट शुरू करने के लिए आपको सीआरए सिस्टम में लॉग इन करना होगा।

2) एक बार जब आप अनुरोध शुरू करने के बाद आपको ई-साइन/ओटीपी प्रमाणीकरण, नोडल कार्यालय/पीओपी प्राधिकरण आदि के बारे में सूचनाएं दिखाई देंगी।

3) आपके द्वारा NPS अकॉउंट से अनुरोध शुरू करने के बाद, आपकी बैंक जानकारी, पता, नामांकित विवरण आदि जैसे विवरण एनपीएस निकासी फॉर्म में औटोमाटिकली भर जाते हैं।

4) आप वार्षिकी और विड्रॉल योग्य कॉर्पस, वार्षिकी विवरण आदि के लिए फंड एलोकेशन का प्रतिशत चुन सकते हैं।

5) पेनी ड्रॉप सत्यापन का उपयोग करके, आपका बैंक खाता ऑनलाइन सत्यापित किया जाएगा।

6) एग्जिट अनुरोध सबमिट करते समय आपको KYC दस्तावेज़ (पहचान और पता प्रमाण), प्रान कार्ड/ईप्रान कॉपी और बैंक प्रमाण अपलोड करना होगा।

7) सभी स्कैन किए गए दस्तावेज़ पढ़ने लायक होने चाहिए।

8) आप निम्नलिखित दो विकल्पों में से किसी एक का उपयोग करके अनुरोध को सब्मिट कर सकते हैं:

9) ओटीपी प्रमाणीकरण – विभिन्न ओटीपी आपके फोन नंबर और ईमेल आईडी पर भेजे जाएंगे।

10) ई-साइन – आप अपने आधार कार्ड का उपयोग करके अनुरोध पर ई-साइन कर सकते हैं।

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) से एग्जिट करने के लिए आप 60 वर्ष की रिटायरमेंट आयु से पहले या बाद में पेंशन योजना से विड्रॉ कर सकते हैं।

एग्जिट करने पर आपको वार्षिकी सेवा प्रदाता (ASP) से वार्षिकी खरीदने के लिए संचित राशि का 40 प्रतिशत उपयोग करना होगा। शेष राशि 5 लाख रुपये से कम होने पर एक साथ राशि निकाली जा सकती है।

First Published - April 28, 2023 | 1:46 PM IST

संबंधित पोस्ट