भारतीय रेलवे जनवरी से एक नया नियम लागू करने जा रहा है, जिसके तहत ‘कन्फर्म’ टिकट की तारीख बदलने पर कोई कैंसिलेशन फीस नहीं देनी होगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने NDTV को दिए एक खास इंटरव्यू में इसे ‘यात्रियों के हित में’ और ‘अनुचित’ फीस को खत्म करने वाला कदम बताया।
इस नए नियम के तहत यात्री अब अपनी टिकट की तारीख आसानी से बदल सकेंगे। यह सुविधा भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए उपलब्ध होगी।
यात्री अपनी टिकट की तारीख बदलने के लिए ये कदम उठा सकते हैं:
फिलहाल, कन्फर्म टिकट कैंसिल करने पर यात्रियों को ये चार्ज देना पड़ता है:
नए नियम के तहत अगर नई ट्रेन में सीट उपलब्ध होगी, तो यात्रियों को इन चार्ज से छुटकारा मिलेगा।
कन्फर्म टिकट की तारीख बदलने की सुविधा बिना किसी फीस के देना यात्रियों के लिए एक बड़ा और फायदेमंद कदम है। यह नियम रेल यात्रा को हवाई जहाज और बस बुकिंग की तरह लचीला बनाता है। अब यात्री बिना पैसे गंवाए अपनी यात्रा की योजना बदल सकेंगे। यह कदम भारतीय रेलवे को और भी यात्री-हितैषी बनाएगा।