Representative Image
Aadhaar Update: अगर आपके आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग गलत है, तो यह आपके लिए कई मुश्किलें खड़ी कर सकता है। बैंकिंग से लेकर सरकारी योजनाओं, पेंशन, सब्सिडी, KYC, और पासपोर्ट या PAN लिंकिंग जैसी सेवाओं में यह गलती बड़ी अड़चन बन सकती है। अब UIDAI ने इस समस्या के समाधान के लिए एक डिजिटल सुविधा शुरू की है, जिससे आप घर बैठे अपने आधार कार्ड में नाम की गलती आसानी से सुधार सकते हैं — वह भी बिना आधार केंद्र गए। यह अपडेट कुछ ही मिनटों में किया जा सकता है और इसके लिए सिर्फ मोबाइल नंबर और एक पहचान दस्तावेज़ की जरूरत होगी।
Aadhaar Update: नाम की गलती अब ऑनलाइन करें ठीक
आधार कार्ड में नाम की गलत स्पेलिंग मामूली लग सकती है, लेकिन यह कई ज़रूरी कामों में बड़ी रुकावट बन सकती है — जैसे बैंकिंग, सरकारी योजनाएं, पेंशन, UPI, KYC, पैन या पासपोर्ट लिंकिंग और यहां तक कि वीज़ा आवेदन। अब UIDAI ने इस परेशानी को हल करने के लिए ऑनलाइन नाम सुधार की सुविधा शुरू की है, जिससे आप घर बैठे आधार में नाम सही कर सकते हैं।
पहले नाम बदलने के लिए आधार सेवा केंद्र या फील्ड ऑफिस जाना पड़ता था। लेकिन जुलाई 2025 से UIDAI ने यह प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल कर दी है। अब आप सिर्फ मोबाइल नंबर और पहचान दस्तावेज़ (जैसे PAN कार्ड, पासपोर्ट आदि) की मदद से नाम में सुधार कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: डीएक्टिवेट हो गया आपका Aadhaar नंबर? इस तरह से कर सकते हैं फिर से एक्टिव
UIDAI के “My Aadhaar” पोर्टल पर लॉगिन कर आप इन जानकारियों को अपडेट कर सकते हैं:
यह अपडेट कुछ ही दिनों में डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद पूरा हो जाता है।
Step 1:
My Aadhaar पोर्टल पर जाएं।
आधार नंबर और OTP की मदद से लॉगिन करें।
Step 2:
“Update Aadhaar Online” विकल्प चुनें।
डेमोग्राफिक डिटेल्स में “Name Correction” को सेलेक्ट करें।
सही नाम भरें और PAN, पासपोर्ट, वोटर आईडी जैसे प्रमाणित दस्तावेज़ का स्कैन अपलोड करें।
Step 3:
नाम सुधार के लिए ₹50 से ₹100 तक का शुल्क भरें।
इसके बाद एक URN (Update Request Number) मिलेगा जिससे आप अपडेट स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।
2-3 दिनों में नया आधार डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा।
यह भी पढ़ें: UIDAI की नई पहल: अब स्कूलों में बच्चों का आधार कार्ड होगा अपडेट, 45 दिनों में शुरू होगा मोबाइल बायोमेट्रिक ड्राइव