केंद्र सरकार ने हाल ही में पैन 2.0 परियोजना के कार्यान्वयन की घोषणा की है। इस परियोजना पर सरकार 1,435 करोड़ रुपये खर्च करेगी, जिससे निर्बाध डिजिटल अनुभव के साथ पैन/टैन सेवाओं में कई चीजें शामिल होंगी। इस पहल का उद्देश्य आवेदकों को सहूलियत और सुरक्षा प्रदान करना है। क्यूआर कोड वाला ई-पैन कार्ड आवेदकों के पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा और इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं देना पड़ेगा। अगर आपको पैन कार्ड की प्रति चाहिए होगी तो उसके लिए मामूली शुल्क का भुगतान करना होगा।
ईमेल के जरिये पैन का आवेदन करने से पहले करदाता को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि क्या उनका पैन एनएसडीएल (नैशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरी लिमिटेड) अथवा यूटीआई इन्फ्रास्टक्चर ऐंड टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड (यूटीआईआईटीएसएल) द्वारा जारी किया गया है। यह जानकारी पैन कार्ड के पीछे दी गई होती है। जारीकर्ता के आधार पर करदाता को ईमेल अथवा डिजिटल फॉर्मेट में पैन पाने के लिए उचित चरण अपनाने होंगे।
एनएसडीएल की वेबसाइट के लिए
-एनएसडीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
-अपना पैन (स्थायी खाता संख्या), आधार (व्यक्तिगत के लिए) और जन्म तिथि भरें
-चेकबॉक्स को सेलेक्ट करें और सबमिट पर क्लिक करें
-स्क्रीन पर आने वाली जानकारी की जांच करें और यह सुनिश्चित करें कि आयकर रिकॉर्ड के अनुसार सही है
-इसके बाद आपके पंजीकृत नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा, दिए गए विवरणों की सत्यता के लिए इसे अगले 10 मिनट के भीतर दर्ज करें
-नियम व शर्तों को मानें और फिर भुगतान की ओर बढ़ें
-भुगतान की जाने वाली रकम को देख लें और पे कंफर्म के जरिये इसकी पुष्टि करें
-पेमेंट के बाद कंटीन्यू पर क्लिक करें
-आयकर विभाग में पंजीकृत ईमेल आईडी पर आपका ई-पैन भेजा जाएगा
यूटीआईआईटीएसएल की वेबसाइट के लिए
-यूटीआईआईटीएसएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
-अपना विवरण दें
-पैन बताएं
-जन्म तिथि दें
-कैप्चा कोड भरें
-फिर सब्मिट करें
-वेबसाइट पर दिखेगा कि आपके पैन के साथ कोई ईमेल आईडी पंजीकृत है या नहीं
-अगर कोई ईमेल आईडी पंजीकृत नहीं है तो आपको पैन 2.0 के तहत इसे अपडेट करना होगा और इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा
अगर आपका ई-पैन पिछले एक महीने के भीतर जारी किया गया था, तो आपको यह ईमेल के जरिये निःशुल्क मिल जाएगा।
अगर आपका ई-पैन एक महीने से पहले जारी किया गया है, तो इसके लिए आपको कर सहित 8.26 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
पंजीकृत ईमेल आईडी पर ई-पैन आने के बाद आप इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।