आपका पैसा

PPF Investment: हर महीने ₹12,500 निवेश कर बनाएं 1 करोड़ रुपये का फंड, कैलकुलेशन से समझें

PPF को खासतौर पर लंबी अवधि के लिए एक सुरक्षित बचत साधन माना जाता है। अगर आप नियमित रूप से इसमें निवेश करते हैं, तो आप आने वाले वर्षों में एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।

Published by
मानसी वार्ष्णेय   
Last Updated- April 28, 2025 | 3:53 PM IST

PPF Investment Tips: अगर आप अपनी कमाई का एक हिस्सा बचाकर सुरक्षित और भरोसेमंद निवेश की तलाश में हैं, तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह न केवल सरकारी गारंटी के साथ आता है, बल्कि इसमें मिलने वाला ब्याज भी बाजार के उतार-चढ़ाव से प्रभावित नहीं होता। यानी शेयर बाजार में गिरावट हो या आर्थिक अनिश्चितता, आपके निवेश पर कोई खतरा नहीं रहेगा।

PPF को खासतौर पर लंबी अवधि के लिए एक सुरक्षित बचत साधन माना जाता है। अगर आप नियमित रूप से इसमें निवेश करते हैं, तो आप आने वाले वर्षों में एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। आइए विस्तार से समझते हैं कि कैसे हर महीने ₹12,500 निवेश कर आप 25 साल में 1 करोड़ रुपये से अधिक का फंड बना सकते हैं।

जानिए पूरे गणित के साथ

अगर आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में हर महीने ₹12,500 का निवेश करते हैं, तो 25 साल की अवधि में आप एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। आइए समझते हैं इसका पूरा गणित:

  • निवेश राशि: हर महीने ₹12,500
  • निवेश फ्रीक्वेंसी: मासिक (Monthly)
  • वर्तमान ब्याज दर: 7.1% प्रति वर्ष (2024 के अनुसार)
  • निवेश अवधि: 25 साल
  • मैच्योरिटी राशि: ₹1,03,08,014.97

इस गणना के अनुसार, यदि निवेशक लगातार 25 वर्षों तक हर महीने ₹12,500 का निवेश करते हैं, तो PPF खाते में ब्याज सहित लगभग ₹1.03 करोड़ रुपये का फंड तैयार होगा।

क्या है PPF खाता?

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक लॉन्ग टर्म सेविंग स्कीम है, जिसे भारत सरकार की गारंटी प्राप्त है। इस स्कीम के तहत आप एक तय अवधि तक निवेश करते हैं और उस पर आपको सुनिश्चित ब्याज मिलता है। निवेश की गई राशि, उस पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाला फंड, तीनों इनकम टैक्स के तहत छूट के दायरे में आते हैं।

Also Read: मोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स को बनाया फंडामेंटल पिक, 22% तक अपसाइड का दिया टारगेट

PPF खाते के जरिए आप सालाना निवेश कर आयकर की धारा 80C के तहत ₹1.5 लाख तक की कटौती का लाभ ले सकते हैं। यानी जितनी रकम आप साल भर में इस खाते में जमा करते हैं, उसे आप अपनी टैक्सेबल इनकम से घटा सकते हैं, जिससे आपका टैक्स बोझ कम होता है।

कैसे खोल सकते हैं PPF खाता?

  • PPF खाता किसी भी अधिकृत बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है।
  • इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खोला जा सकता है।
  • खाता खोलते समय न्यूनतम ₹500 का निवेश करना अनिवार्य है।
  • एक वित्त वर्ष में अधिकतम ₹1.5 लाख तक का निवेश किया जा सकता है।

PPF में निवेश के फायदे

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) निवेशकों को कई बड़े फायदे प्रदान करता है। सबसे पहला फायदा यह है कि इसमें सरकार की गारंटी होती है, जिससे निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहता है। वर्तमान में PPF पर 7.1% प्रति वर्ष की आकर्षक ब्याज दर मिल रही है, जो बाजार की अस्थिरता से प्रभावित नहीं होती। इस स्कीम की एक और खासियत यह है कि इसमें मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर प्राप्त राशि दोनों पूरी तरह टैक्स फ्री होते हैं। यानी निवेशक को आयकर के बोझ से पूरी तरह राहत मिलती है। इसके अलावा, लंबे समय तक निवेश करने पर एक बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है, जो रिटायरमेंट या किसी बड़े वित्तीय लक्ष्य को पूरा करने में मददगार साबित होता है। जरूरत पड़ने पर PPF खाते से लोन लेने या आंशिक निकासी करने की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे आप इमरजेंसी के समय भी इसका लाभ उठा सकते हैं।

First Published : April 28, 2025 | 2:18 PM IST