Aadhaar Card हर भारतीय नागरिक के लिए जरूरी दस्तावेज है। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से लेकर पहचान प्रमाण के रूप में इसका इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन कागज वाला आधार कार्ड समय के साथ फट सकता है या खराब हो सकता है, जिससे परेशानी हो सकती है।
UIDAI (यूआईडीएआई) ने PVC Aadhaar Card यानी प्लास्टिक आधार कार्ड की सुविधा दी है, जो ज्यादा टिकाऊ और सुरक्षित है। यह पारंपरिक कागज वाले आधार कार्ड का कॉम्पैक्ट और ड्यूरेबल विकल्प है, जिसे पॉलीविनाइल क्लोराइड (PVC) से तैयार किया गया है। इसमें होलोग्राम, QR कोड, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट जैसे सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं, जिससे यह ऑनलाइन और ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए ज्यादा सुरक्षित बनता है।
इसे सिर्फ 50 रुपये में ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है और कुछ ही दिनों में यह आपके पते पर पहुंच जाएगा।
You may also order #Aadhaar #PVC card, which is durable, secure, and convenient to carry in your wallet.
To order, click:https://t.co/sPehG6b1L2 pic.twitter.com/pSp2jiJXzs
— Aadhaar (@UIDAI) January 7, 2025
PVC Aadhaar Card के फायदे:
यह भी पढ़ें: ITR Filing: टैक्सपेयर्स ध्यान दें! इन बैंकों से ही होगा e-Filing पोर्टल पर टैक्स भुगतान; चेक करें लिस्ट
PVC Aadhaar Card कौन मंगवा सकता है?
PVC Aadhaar Card ऑनलाइन कैसे ऑर्डर करें? (Step-by-Step Guide)
अगर आप PVC Aadhaar Card ऑनलाइन मंगवाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
1. UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
https://myaadhaar.uidai.gov.in पर विजिट करें।
“Order Aadhaar PVC Card” ऑप्शन पर क्लिक करें।
2. आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें
12 अंकों का Aadhaar Number या 16 अंकों का Virtual ID (VID) डालें।
Captcha Code भरें और OTP वेरिफिकेशन करें।
3. डिटेल्स को वेरिफाई करें
आपके आधार से जुड़ी डिटेल्स स्क्रीन पर दिखेंगी।
सारी जानकारी चेक करने के बाद “Next” पर क्लिक करें।
4. भुगतान (Payment) करें
50 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करें।
भुगतान UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या डिजिटल वॉलेट से किया जा सकता है।
5. ऑर्डर कन्फर्म करें
पेमेंट के बाद SRN (Service Request Number) मिलेगा।
इस नंबर की मदद से आप अपने Aadhaar PVC Card का डिलीवरी स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: PF Balance Check: क्या आपकी सैलरी से कट रहा PF जमा हो रहा है? इस तरह से कर सकते हैं चेक
mAadhaar App से PVC Aadhaar Card कैसे ऑर्डर करें?
अगर आप मोबाइल से आधार PVC कार्ड ऑर्डर करना चाहते हैं, तो mAadhaar App का इस्तेमाल कर सकते हैं।
PVC Aadhaar Card की डिलीवरी कब और कैसे होगी?
UIDAI कार्ड को 5 कार्य दिवसों में प्रिंट करके इंडिया पोस्ट (Speed Post) को सौंप देता है।
Speed Post के जरिए कार्ड आपके रजिस्टर्ड एड्रेस पर भेज दिया जाता है।
डिलीवरी की स्टेटस चेक करने के लिए SRN नंबर का इस्तेमाल करें।
PVC Aadhaar Card क्यों बनवाएं?