प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
Lado Lakshmi Yojana: हरियाणा के महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। राज्य सरकार जल्द ही प्रदेश की महिलाओं के लिए ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ शुरू करने जा रही है, जिसके तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। यह योजना भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अक्टूबर 2024 के विधानसभा चुनाव के वादों में शामिल थी और अब इसे धरातल पर लाने की तैयारी जोरों पर है। सूत्रों के मुताबिक, इस योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा, और करीब 50 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिलने की उम्मीद है।
हरियाणा के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने बताया कि इस योजना का प्रस्ताव तैयार हो चुका है और इसे अंतिम मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) भेज दिया गया है।
उन्होंने कहा, “चुनाव के दौरान हमने यह वादा किया था। हमारी टीम ने इस पर काफी काम किया है और कई दौर की चर्चा के बाद प्रस्ताव तैयार किया गया है। जैसे ही CMO और वित्त विभाग से हरी झंडी मिलेगी, हम इसे लागू करने के लिए तैयार हैं।”
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ की शुरुआत 9 अगस्त को रक्षाबंधन के आसपास हो सकती है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, जो वित्त मंत्रालय भी संभाल रहे हैं, ने इस योजना के लिए 2025-26 के राज्य बजट में 5000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। उनका कहना है कि इस योजना की पूरी तैयारी हो चुकी है। यह योजना खास तौर पर कम आय वाले परिवारों की महिलाओं को आर्थिक सहारा देगी, ताकि वे अपने परिवार के फैसलों में ज्यादा सक्रियता से हिस्सा ले सकें।
हालांकि, इस योजना के लिए पात्रता के नियम अभी पूरी तरह तय नहीं हुए हैं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि नौकरी करने वाली महिलाएं और पेंशन लेने वाली महिलाएं इस योजना से बाहर रह सकती हैं। इसके अलावा, उम्र, आय और सामाजिक-आर्थिक स्थिति जैसे कुछ मानदंडों के आधार पर लाभार्थियों का चयन होगा।
अधिकारियों के अनुसार, पहले चरण में ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को प्राथमिकता दी जा सकती है। यह योजना न केवल परिवारों को आर्थिक रूप से मजबूत करेगी, बल्कि महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक भागीदारी को भी बढ़ावा देगी।