आपका पैसा

Small Savings Schemes: सुकन्या समृद्धि में निवेश करने वालों की मौज, सरकार ने किया ब्याज दरों में इजाफा

सरकार ने तीन साल के पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर भी दरों में 0.1 फीसदी यानी 10 आधार अंको का इजाफा कर दिया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 29, 2023 | 7:21 PM IST

केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि् योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) में निवेश करने वालों को बड़ी खुशखबरी दी है। आगामी तिमाही यानी जनवरी-मार्च के लिए इस छोटी बचत योजना पर ब्याज दर को 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.2 फीसदी कर दिया गया है।

वित्त मंत्रालय के सर्कुलर के मुताबिक, सरकार ने तीन साल के पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर भी दरों में 0.1 फीसदी यानी 10 आधार अंको का इजाफा कर दिया है। अब इस योजना के तहत 7 फीसदी के बजाय 7.1 फीसदी ब्याज मिलेगा।

सेविंग डिपॉजिट और PPF पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं

जबकि अन्य छोटी बचत योजनाओं (small savings schemes) के लिए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सरकार छोटी बचत योजनाओं पर हर तिमाही ब्याज दरों का निर्धारण करती है।

सरकार की बेहद लोकप्रिय PPF योजना पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फिलहाल इस स्कीम पर सरकार 7.1 फीसदी ब्याज दे रही है।

किसान विकास पत्र, NSC और MIS पर भी रेट में बदलाव नहीं

किसान विकास पत्र के तहत निवेशकों को 7.5 फीसदी ही ब्याज मिलेगा, जो 115 महीने यानी 9 साल 7 महीने में मैच्योर होगा। बता दें कि मैच्योरिटी पूरी होने के साथ इस स्कीम के तहत पैसा डबल हो जाता है।

Also Read: Kisan Vikas Patra: इस सरकारी स्कीम का उठाएं लाभ, बिना रिस्क के पैसा होगा डबल

नैशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) के तहत  7.7 फीसदी की ब्याज मिल रही हैं, और ये 1 जनवरी से 31 मार्च, 2024 तक के लिए समान बनी रहेंगी। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

मंथली इनकम स्कीम (MIS) पर  निवेशकों को 7.4 फीसदी की ब्याज मिल रही है और आने वाली तिमाही में यह जस की तस बनी रहेगी।

आइये जानते हैं किन छोटी बचत योजनाओं पर मिलेगा कितने फीसदी ब्याज

बचत योजनाएं

ब्याज दर (अक्टूबर- दिसंबर 2023)
(प्रतिशत में)

ब्याज दर (जनवरी-मार्च 2024)(प्रतिशत में)

सेविंग डिपॉजिट 4.0 4.0
1 साल के लिए टाइम डिपॉजिट 6.9 6.9
2 साल के लिए टाइम डिपॉजिट 7.0 7.0
3 साल के लिए टाइम डिपॉजिट 7.0 7.1
5 साल के लिए टाइम डिपॉजिट 7.5 7.5
5 ईयर रिकरिंग डिपॉजिट (RD) 6.7 6.7
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) 8.2 8.2
मंथली इनकम अकाउंट स्कीम (MIS) 7.4 7.4
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड स्कीम (PPF) 7.1 7.1
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) 7.7 7.7
किसान विकास पत्र (KVP) 7.5 7.5
सुकन्या समृद्धि अकाउंट (SSY) 8.0 8.2
First Published : December 29, 2023 | 6:05 PM IST