Gold Price Today: सोने की कीमतों (gold prices) में सोमवार 16 दिसंबर को लगातार तीसरे दिन नरमी देखी जा रही है। घरेलू फ्यूचर मार्केट में आज शुरुआती कारोबार में सोने का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट 77 हजार के नीचे चला गया जबकि पिछले हफ्ते 11 दिसंबर को यह 79,120 रुपये प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई पर पहुंच गया था। इस तरह से देखें तो पिछले हफ्ते के ऊपरी स्तर से सोना 2 हजार रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ है।
फिलहाल मार्केट की नजर इस हफ्ते 17 और 18 दिसंबर को होने जा रही अमेरिकी फेडरल (US Federal Reserve) की दो दिवसीय मीटिंग पर है। मार्केट में इस बात की संभावना प्रबल है कि अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व दिसंबर की अपनी इस बैठक में एक बार फिर ब्याज दरों में कम से कम 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। यदि अमेरिका में ब्याज दरों में आगे कमी आती है तो सोने को और सपोर्ट मिलना स्वाभाविक है। सोने पर कोई इंटरेस्ट/ यील्ड नहीं मिलता इसलिए ब्याज दरों के नीचे जाने से निवेश के तौर पर इस एसेट क्लास की मांग बढ़ जाती है।
Also Read: ELSS: टैक्स में छूट और शानदार रिटर्न के लिए इस म्युचुअल फंड स्कीम में करें निवेश
घरेलू फ्यूचर मार्केट
घरेलू फ्यूचर मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 16 दिसंबर को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान 76,904 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर तक चला गया। फिलहाल (2:00 PM IST) यह 11 रुपये की मामूली नरमी के साथ 77,125 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले 13 नवंबर को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 73,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर तक चला गया जबकि 30 अक्टूबर को यह 79,775 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था।
गोल्ड फ्यूचर (Gold Futures/10 gm)
तारीख | बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट | पिछला क्लोजिंग | ओपनिंग | इंट्राडे हाई | इंट्राडे लो | लास्ट ट्रेडिंग प्राइस | बदलाव |
16 दिसंबर 2024 | गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट | 77,136 | 77,082 | 77,130 | 76,904 | 77,125 | -11 (-0.01%) |
Source: MCX (2:00 pm IST)
घरेलू स्पॉट मार्केट
घरेलू हाजिर बाजार में भी आज कमजोरी का रुख दिख रहा है। Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में आज सोमवार को शुरुआती कारोबार में सोना 24 कैरेट (999) पिछले दिन (शुक्रवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 282 रुपये टूटकर 76,640 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर देखा गया। शुक्रवार 13 दिसंबर को कारोबार की समाप्ति पर सोना 24 कैरेट 76,922 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था। 13 नवंबर को कारोबार की समाप्ति पर सोना 24 कैरेट 73,739 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर देखा गया था। इससे पहले 30 अक्टूबर को यह 79,681 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई लेवल तक पहुंच गया था।
स्पॉट गोल्ड (spot gold/10 gm)
गोल्ड | 13 दिसंबर 2024 क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम | 16 दिसंबर 2024 ओपनिंग प्राइस/10 ग्राम | अंतर |
गोल्ड 999 | 76,922 | 76,640 | -282 |
गोल्ड 995 | 76,614 | 76,333 | -281 |
गोल्ड 916 | 70,461 | 70,202 | -259 |
सिल्वर/kg | 89,976 | 89,250 | -726 |
Source: IBJA
ग्लोबल मार्केट
ग्लोबल मार्केट में फिलहाल सोने में मामूली मजबूती है। ग्लोबल मार्केट में आज कारोबार के दौरान स्पॉट गोल्ड (spot gold) 2,662.12 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर गया। फिलहाल यह 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 2,659 डॉलर प्रति औंस के करीब है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX DEC′24) भी आज कारोबार के दौरान 2,679.80 डॉलर प्रति औंस तक चढ़ा। इससे पहले 31 अक्टूबर को स्पॉट गोल्ड और यूएस गोल्ड फ्यूचर क्रमश: 2,790.15 और 2,801.80 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे।