facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Gold prices: लगातार दूसर दिन सोना पड़ा फीका, भाव 1 हजार रुपये से ज्यादा टूटे, MCX पर 77 हजार के नीचे

सोना 24 कैरेट (999) सोमवार को शुरुआती कारोबार में 556 रुपये टूटकर 76,948 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर दर्ज किया गया ।

Last Updated- January 06, 2025 | 1:46 PM IST
Gold price

Gold Prices on 6 Jan 2025:  सोने की कीमतों में आज सोमवार 6 जनवरी को लगातार दूसरे दिन नरमी देखी जा रही है। घरेलू बाजार में  शुक्रवार के हाई से सोना 1 हजार रुपये से ज्यादा कमजोर हुआ है। MCX पर सोने का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट आज इंट्राडे ट्रेडिंग में 76,940 रुपये के निचले स्तर तक चला गया जबकि पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को यह 77,947 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया था।  पिछले हफ्ते सोने की कीमतों में तकरीबन 2 हजार रुपये की तेजी आई थी।

ग्लोबल मार्केट में मुनाफावसूली की वजह से फिलहाल नरमी है। बीते शुक्रवार को ग्लोबल मार्केट में सोना 3 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया था।  केंद्रीय बैकों की खरीदारी, जियो-पॉलिटिकल टेंशन और अमेरिका में रिकॉर्ड फिस्कल डेफिसिट के मद्देनजर गोल्ड को लेकर जानकार अभी भी बुलिश हैं। इन्वेस्टमेंट खासकर ईटीएफ डिमांड और महंगाई को लेकर बढ़ रही चिंता भी गोल्ड के लिए सपोर्टिव हैं।

Also Read: Gold Price Outlook 2025: शुरुआती लड़खड़ाहट के बावजूद सोना 2025 में कर सकता है शानदार प्रदर्शन! जानिए कहां-कहां से मिल रहा है दम

हालांकि अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती को लेकर मार्केट अभी वेट एंड वॉच मोड में है।  फिलहाल निवेशकों को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण और  इस हफ्ते आने वाले महत्वपूर्ण आंकड़ों का इंतजार है। 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।

मार्केट में अभी इस बात की संभावना प्रबल है कि शायद अमेरिकी केंद्रीय बैंक (US Federal Reserve) जनवरी की अपनी बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव न करे। सोने पर कोई इंटरेस्ट/ यील्ड नहीं मिलता इसलिए ब्याज दरों के नीचे नहीं जाने से निवेश के तौर पर इस एसेट क्लास की मांग घट जाती है।

घरेलू फ्यूचर मार्केट

घरेलू फ्यूचर मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 6 जनवरी को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान 76,940 रुपये के निचले स्तर तक चला गया । फिलहाल (12:30 PM IST) यह 366 रुपये यानी 0.47 फीसदी की नरमी के साथ 76,951 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले 13 नवंबर 2024 को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 73,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर तक चला गया जबकि 30 अक्टूबर 2024 को यह 79,775 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था।

गोल्ड फ्यूचर (Gold Futures/10 gm)  

तारीख बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
6 जनवरी 2025 गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 77,317 77,317 77,352 76,940 76,951 -366 (-0.47%)

Source: MCX (12:30 pm IST) 

घरेलू स्पॉट मार्केट
घरेलू हाजिर बाजार में भी आज सोने में कमजोरी का रुख दिखा। । Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) सोमवार को शुरुआती कारोबार में पिछले दिन (शुक्रवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 556 रुपये टूटकर 76,948 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर दर्ज किया गया । शुक्रवार 3 जनवरी को कारोबार की समाप्ति पर सोना 24 कैरेट 77,504 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था। 13 नवंबर 2024 को कारोबार की समाप्ति पर सोना 24 कैरेट 73,739 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर देखा गया था। इससे पहले 30 अक्टूबर 2024 को यह 79,681 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई लेवल तक पहुंच गया था।

स्पॉट गोल्ड (spot gold/10 gm)

गोल्ड 3 जनवरी 2025

(क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम)

6 जनवरी 2025

(ओपनिंग प्राइस/10 ग्राम)

बदलाव
गोल्ड 24 कैरेट (999 ) 77,504 76,948 -556
गोल्ड 24 कैरेट (995) 77,194 76,640 -554
गोल्ड 22  कैरेट (916) 70,994 70,484 -510
सिल्वर/kg 88,121 87,568 -553

Source: IBJA

ग्लोबल मार्केट 

ग्लोबल मार्केट में फिलहाल (12:30 PM IST) कमजोरी है। आज कारोबार के दौरान स्पॉट गोल्ड (spot gold) 2,647.40 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 2,630.32 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 0.24 फीसदी की नरमी के साथ 2,632.73 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX FEB′25) भी आज कारोबार के दौरान 2,661 डॉलर और 2,641.30 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 0.34 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,645.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले 31 अक्टूबर को स्पॉट गोल्ड और यूएस गोल्ड फ्यूचर क्रमश: 2,790.15 और 2,801.80 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे।

इंटरनेशनल गोल्ड (International gold (USD/ounce)  

तारीख गोल्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
 

6 जनवरी

2025

गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट (COMEX) 2,654.070 2,652.80 2,661 2,641.30 2,645.70 -9 (-0.34%)
6 जनवरी

2025

स्पॉट गोल्ड 2,639.12  2,639.12 2,647.40  2,630.32 2,632.73 -6.39 (-0.24%)

Source: Bloomberg (12:30 PM IST)

 

First Published - January 6, 2025 | 1:26 PM IST

संबंधित पोस्ट