facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

Gold Prices: चार दिनों की तेजी के बाद सोना पड़ा सुस्त; भाव अभी भी एक महीने से ज्यादा के हाई पर, जल्द तोड़ सकता है रिकॉर्ड

अगले हफ्ते यूएस फेडरल रिजर्व की मीटिंग में ब्याज दरों में कटौती की संभावना और चीन से एक के बाद एक आए पॉजिटिव खबरों के बीच सोने में ट्रेंड फिलहाल तेजी के हैं।

Last Updated- December 12, 2024 | 5:45 PM IST
Gold and Silver Price Today

Gold Price Today: सोने की कीमतों (gold prices) में आज गुरुवार 12 दिसंबर को लगतार 4 दिनों की तेजी के बाद मामूली नरमी देखी जा रही है। घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोना फिलहाल 79 हजार के करीब  कारोबार कर रहा है। पिछले कारोबारी दिन यह 79,120 रुपये प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई पर पहुंच गया था। अगले हफ्ते यूएस फेडरल रिजर्व की मीटिंग में ब्याज दरों में कटौती की संभावना और चीन से एक के बाद एक आए पॉजिटिव खबरों के बीच सोने में ट्रेंड फिलहाल तेजी के हैं।

जानकारों के अनुसार चीन के केंद्रीय बैंक की तरफ से सोने की खरीदारी फिर शुरू होने की वजह से सोने में ट्रेंड बुलिश बना हुआ है। साथ ही चीन में अगले साल से प्रोएक्टिव फिस्कल और लचीली मॉनेटरी पॉलिसी अपनाने की घोषणा के बाद सेंटीमेंट और मजबूत हुआ है। साल 2010 के बाद यह पहला मौका है जब चीन की मॉनेटरी पॉलिसी में इस तरह का शिफ्ट देखने को मिल रहा है। चीन में ब्याज दरों में और कटौती वहां गोल्ड की मांग को बढ़ा सकती है।

Also Read: Gold ETF: गोल्ड ईटीएफ को लेकर भारत में जोश हाई, लगातार 7वें महीने नवंबर में निवेश बढ़ा

अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती को लेकर भी मार्केट काफी आशान्वित है। मार्केट में फिलहाल इस बात की संभावना प्रबल है कि अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) दिसंबर की अपनी बैठक में एक बार फिर ब्याज दरों में कम से कम 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। यदि अमेरिका में ब्याज दरों में आगे कमी आती है तो सोने को और सपोर्ट मिलना लाजमी है। सोने पर कोई इंटरेस्ट/ यील्ड नहीं मिलता इसलिए ब्याज दरों के नीचे जाने से निवेश के तौर पर इस एसेट क्लास की पूछ-परख बढ़ जाती है।

इसके अलावा सीरिया में हुए तख्तापलट ने भी बतौर सुरक्षित विकल्प (safe-haven) सोने की मांग में इजाफा किया है।

इस बीच चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBoC) ने पिछले शनिवार को बताया कि छह महीने के ब्रेक यानी अप्रैल के बाद पहली बार नवंबर में उसकी तरफ से 16,000 औंस (4.5 टन) सोने की खरीद की गई। इस तरह से मौजूदा कैलेंडर ईयर में नवंबर तक चीन के गोल्ड रिजर्व में तकरीबन 34 टन की वृद्धि हुई है। चीन के केंद्रीय बैंक ने 2023 के दौरान अपने गोल्ड रिजर्व में 225 टन की बढ़ोतरी की थी।

Also Read: Sovereign Gold Bond 2019-20 Series II: 29वें SGB को मैच्योरिटी से पहले बेचना चाहते हैं तो हो जाएं तैयार! देरी की तो नहीं कर पाएंगे प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन

विशेषज्ञ मानते हैं कि सोने की कीमतों में आई कमी और ट्रंप की जीत के बाद बदलते भू-राजनीतिक परिदृश्य (geo-political scenario) के मद्देनजर चीन के केंद्रीय बैंक ने फिर से सोने की खरीदारी शुरू कर दी है।

इससे पहले चीन के गोल्ड रिजर्व में इसी साल अप्रैल के दौरान लगातार 18 महीने इजाफा देखा गया था। अप्रैल के दौरान चीन का गोल्ड रिजर्व 2 टन बढ़कर 2,264 टन पर पहुंच गया था। हालांकि चीन के गोल्ड रिजर्व में यह 18 महीने की सबसे कम बढ़ोतरी थी।

घरेलू फ्यूचर मार्केट

घरेलू फ्यूचर मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज मंगलवार 12 दिसंबर को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान 79,033 रुपये प्रति 10 ग्राम के के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया। फिलहाल (12.55 PM IST) यह 32 रुपये की मामूली नरमी के साथ 78970 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले 13 नवंबर को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 73,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर तक चला गया जबकि 30 अक्टूबर को यह 79,775 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था।

गोल्ड फ्यूचर (Gold Futures/10 gm)  

तारीख बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
12 दिसंबर 2024 गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 79,002 78,810 79,033 76,755 78,950 -52 (-0.07%)

Source: MCX (12.55 pm IST) 

घरेलू स्पॉट मार्केट

घरेलू हाजिर बाजार में आज भी मजबूती का रुख दिख रहा है। Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में आज गुरुवार को को शुरुआती कारोबार में सोना 24 कैरेट (999) पिछले दिन (सोमवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 497 रुपये चढ़कर 78,163 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर देखा गया। 6 नवंबर के बाद गोल्ड का यह सबसे उच्चतम स्तर है। बुधवार 11 दिसंबर को कारोबार की समाप्ति पर सोना 24 कैरेट 77,666 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था। 13 नवंबर को कारोबार की समाप्ति पर सोना 24 कैरेट 73,739 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर देखा गया था। इससे पहले 30 अक्टूबर को यह 79,681 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई लेवल तक पहुंच गया था।

स्पॉट गोल्ड (spot gold/10 gm)

गोल्ड 11 दिसंबर 2024 क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम 12 दिसंबर 2024 ओपनिंग प्राइस/10 ग्राम अंतर
गोल्ड 999 77,666 78,163 +497
गोल्ड 995 77,355 77,850 +495
गोल्ड 916 71,142 71,597 +455
सिल्वर/kg 92,700 93,561 +861

Source: IBJA

ग्लोबल मार्केट 

ग्लोबल मार्केट में फिलहाल सोना 1 महीने से ज्यादा के अपने ऊपरी स्तर पर है। ग्लोबल मार्केट में 12 दिसंबर को कारोबार के दौरान स्पॉट गोल्ड (spot gold) 2,726.30 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर गया। फिलहाल यह 2,717 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX DEC′24) भी आज कारोबार के दौरान 2,761.30 डॉलर प्रति औंस तक चढ़ा। इससे पहले 31 अक्टूबर को स्पॉट गोल्ड और यूएस गोल्ड फ्यूचर क्रमश: 2,790.15 और 2,801.80 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे।

 

First Published - December 12, 2024 | 1:57 PM IST

संबंधित पोस्ट