facebookmetapixel
Stocks to Watch today: HCLTech से लेकर Tata Motors और Paytm तक, गुरुवार को इन 10 स्टॉक्स पर रखें नजरचुनाव से पहले बिहार की तिजोरी पर भारी बोझ, घाटा तीन गुना बढ़ाStock Market Today: एशियाई बाजार डाउन, गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत; आज कैसी रहेगी बाजार की चाल?क्या देरी से बिगड़ रही है दिवाला समाधान प्रक्रिया?मनरेगा बचाने के लिए सड़क पर उतरेंगे मजदूर, 19 दिसंबर से आंदोलनअनुसंधान व शिक्षा का वैश्विक केंद्र बनेगा भारत, विदेशी यूनिवर्सिटियों को न्योतावैश्विक व्यापार को हथियार बनाया जा रहा है, भारत को सावधानी से आगे बढ़ना होगा: सीतारमणकम दाम से परेशान प्याज किसानों ने उठाया बड़ा कदम, नाशिक में बनेगा राष्ट्रीय प्याज केंद्र20,000 AI एजेंट, भारतीय स्टार्टअप्स को मिलेगी नई रफ्तार: प्रोसस इंडिया के आशुतोष शर्माAmazon Pay ने शुरू किया यूपीआई बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन, पिन की जरूरत खत्म

होली से पहले सोने का नया रिकॉर्ड, MCX पर 87,500 के पार, इस साल अब तक 11 हजार रुपये हुआ है महंगा; आगे भी तेजी के आसार

आज कारोबार के दौरान एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट रिकॉर्ड 87,866 रुपये तक ऊपर गया।

Last Updated- March 17, 2025 | 12:19 PM IST

Gold prices on 13th March 2025: घरेलू बाजार में गोल्ड के लिए हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन (13 March, 2025) बेहद शानदार रहा। आज कारोबार के दौरान एमसीएक्स (MCX) पर पहली बार गोल्ड 87 हजार के लेवल को पार कर गया। सोने का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट गुरुवार को शाम के सत्र में रिकॉर्ड 87,866 रुपये तक ऊपर गया। इससे पहले 19 फरवरी को यह 86,592 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। घरेलू फ्यूचर्स मार्केट में इस साल अब तक सोना 11 हजार रुपये से ज्यादा यानी 14 फीसदी मजबूत हुआ है।

घरेलू हाजिर (स्पॉट) मार्केट में भी गुरुवार को रिकॉर्डतोड़ तेजी दर्ज की गई। स्पॉट गोल्ड 24 कैरेट (999) आज के कारोबार की समाप्ति पर 86,843 रुपये के नए ऑल टाइम हाई पर देखा गया। इससे पहले 19 फरवरी को यह 86,733 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था।

घरेलू स्पॉट मार्केट होली के अवसर पर 14 मार्च को बंद रहेंगे जबकि घरेलू फ्यूचर्स मार्केट यानी MCX पर सिर्फ शाम के सत्र (5 PM to 11:55 PM) में कारोबार होगा।

ग्लोबल लेवल पर भी गोल्ड आज नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड आज 2,985.32 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर गया। इससे पहले 24 फरवरी को इसने 2,956.15 डॉलर प्रति औंस का रिकॉर्ड हाई बनाया था। बेंचमार्क यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी गुरुवार को 2,998.50 डॉलर तक चढ़ा। इससे पहले इसने 24 फरवरी को 2,974 डॉलर प्रति औंस का रिकॉर्ड हाई बनाया था।

ज्यादातर जानकार अभी सोने को लेकर बेहद बुलिश हैं। उनका मानना है कि ग्लोबल लेवल पर ट्रेड वॉर छिड़ने की आशंका के मद्देनजर जो अनिश्चतिता की स्थिति बनी है उसमें बतौर सुरक्षित विकल्प सोने की मांग बरकरार रह सकती है। इसके अलावा इन्वेस्टमेंट डिमांड और सेंट्रल बैंकों की खरीदारी भी कीमतों के लिए सपोर्टिव हैं।

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) से मिले ताजा आंकड़ों के मुताबिक फरवरी के दौरान लगातार तीसरे महीने इन्वेस्टमेंट डिमांड में तेजी देखने को मिली।

ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में निवेश फरवरी के दौरान 9.4 बिलियन डॉलर बढ़ा। मार्च 2022 के बाद इन्वेस्टमेंट डिमांड में यह सबसे बड़ी मासिक बढ़ोतरी है। वॉल्यूम /होल्डिंग के लिहाज से इस दौरान निवेश में 99.9 टन की वृद्धि हुई। सोने की कीमतों में तेजी और लगातार तीसरे महीने आए इनफ्लो के दम पर फरवरी 2025 के अंत तक गोल्ड ईटीएफ का एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM बढ़कर रिकॉर्ड 306 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया। टोटल होल्डिंग भी पिछले महीने के अंत तक 3,353 टन पर दर्ज किया गया जो जुलाई 2023 के बाद सबसे ज्यादा है। जनवरी की तुलना में एसेट अंडर मैनेजमेंट और टोटल होल्डिंग दोनों में कमश: 4.1 फीसदी और 3.1 फीसदी की वृद्धि हुई।

First Published - March 13, 2025 | 7:39 PM IST

संबंधित पोस्ट