आपका पैसा

EPS में ज्यादा पेंशन के लिए आवेदन करना न भूलें, बाकी रह गए केवल दो दिन

EPFO की तरफ से पहले ही दो बार ज्यादा पेंशन के लिए आवेदन करने की डेडलाइन को आगे बढ़ाया गया है। ऐसे में अब तीसरी बार डेडलाइन को आगे बढ़ाने की संभावना बेहद कम नजर आ रही है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 09, 2023 | 10:11 AM IST

EPS Higher Pension: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की इंप्लॉइज पेंशन स्कीम (EPS) के तहत ज्यादा पेंशन के लिए आवेदन करने की तारिख बहुत नजदीक आ गई है। आपके पास इस स्कीम में आवेदन करने के लिए अब केवल 2 ही दिन का समय शेष रह गया हैं। बता दें कि EPS के तहत ज्यादा पेंशन के लिए आवेदन करने की डेडलाइन 11 जुलाई 2023 तय की गई है।

EPFO ने पहले ही दो बार बढ़ाई डेडलाइन

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहुत से लोग स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रहे थें और कई तरह के ग्लिच से जूझ रहे थें। इन समस्याओं को देखते हुए श्रम मंत्रालय और EPFO ने 26 जून को ज्यादा पेंशन के लिए आवेदन करने की डेडलाइन 11 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला किया। जिन नियोक्ताओं को वेतन विवरण वेरिफाई करने की आवश्यकता है, उन्हें प्रक्रिया पूरी करने के लिए और तीन महीने का समय दिया गया है। EPFO की तरफ से पहले ही दो बार ज्यादा पेंशन के लिए आवेदन करने की डेडलाइन को आगे बढ़ाया गया है। ऐसे में अब तीसरी बार डेडलाइन को आगे बढ़ाने की संभावना बेहद कम नजर आ रही है।

Also read: EPFO Higher Pension : ज्यादा पेंशन के लिए बकाए राशि को EPS में कैसे करें ट्रांसफर

कौन कर सकता है ज्यादा पेंशन के लिए आवेदन

EPFO सर्कुलर में कहा गया कि जिन कर्मचारियों ने 5,000 रुपये या 6,500 रुपये की तत्कालीन वेतन सीमा से अधिक वेतन में योगदान दिया था और जिन कर्मचारियों ने EPS-95 के सदस्य होने के दौरान संशोधित योजना के साथ कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के तहत ऑप्शन चुना था, वह हायर पेंशन (EPS Higher Pension) कवरेज के लिए पात्र हैं।

वहीं, एलिजिबल सब्सक्राइबर को बढ़े हुए लाभ के लिए अपने एम्प्लॉयर के साथ संयुक्त रूप से आयुक्त द्वारा निर्धारित आवेदन पत्र और अन्य सभी आवश्यक दस्तावेजों जैसे संयुक्त घोषणा आदि में आवेदन करना होगा।

First Published : July 9, 2023 | 10:11 AM IST