आपका पैसा

EPF अकाउंट में जमा कर रहे हैं पैसा? इन तरीकों से करें अपना अकाउंट बैलेंस चेक

EPF अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए ईपीएफ मेंबर को UAN पोर्टल पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406/ 9966044425 पर मिस्ड कॉल देनी होगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 23, 2024 | 4:09 PM IST

EPF Balance Check: एंप्लॉयी प्रोविडेंट फंड (EPF) पर सरकार की तरफ से अच्छा खासा इंटरेट दिया जाता है। मौजूदा समय में पीएफ अकाउंट पर 8.25 फीसदी की दर से ब्‍याज दिया जा रहा है। अगर आप भी ईपीएफ मेंबर हैं तो हर महीने आपके पीएफ अकाउंट में पैसा जमा हो रहा होगा। यह पैसा हर महीने आपकी सैलरी और कंपनी की ओर से जमा किया जाता है।

बता दें कि ईपीएफ के माध्यम से मेंबर्स अच्छा खासा पैसा जोड़ सकते हैं। अगर आपका भी ईपीएफ अकाउंट है और आप कई सालों से इसमें पैसा जोड़ रहे हैं तो आपके अकाउंट में कितना पैसा जमा हो गया है इसको चेक करने का आसान तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं।

मिस्ड कॉल के जरिए करें पता

EPF अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए ईपीएफ मेंबर को UAN पोर्टल पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी। बता दें कि ऐसा करने के लिए आपका बैंक अकाउंट नंबर, आधार और पैन कार्ड आपके UAN से लिंक होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें: देश में औपचारिक नौकरियों में तेजी से आ गई है गिरावट, EPFO के Payroll data की एनालिसिस से हुआ खुलासा

SMS भेजकर पता करें अपना बैलेंस

अगर आप SMS के माध्यम से अपना ईपीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS ‘EPFO UAN’ टाइप कर 7738299899 पर सेंड करना होगा। इस मैसेज के सेंड होने के कुछ देर बाद आपका अपडेटेड बैलेंस आपको अपने फोन नंबर पर रिसीव हो जाएगा। अगर आप अपनी मनचाही भाषा में ईपीएफ बैलेंस देखना चाहते हैं तो आपको मैसेज भेजते समय भाषा का कोड भी सेंड करना होगा। जैसे इंग्लिश में मैसेज के लिए आपको मैसेज में लिखना होगा- ‘EPFOHO UAN ENG’।

किन भाषाओं की है सुविधा

EPFO पर अपना पीएफ बैलेंस चक करने के लिए आप इन भाषाओं – इंग्लिश, हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली आदि का लाभ उठा सकते हैं।

उमंग ऐप पर भी देख सकते हैं अपना बैलेंस

  • उमंग ऐप पर ईपीएफ बैलेंस देखने के लिए सबसे पहले आपको यह ऐप मोबाइल में इंस्‍टॉल करनी होगी।
  • इसके बाद ऐप मे लॉग इन होने के लिए आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइन नंबर डालना होगा।
  • सर्च बार में जाकर EPFO टाइप करें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर ईपीएफओ पेज खुल जाएगा।
  • फिर आप पेज स्क्रॉल करके Employee Centric Services सेक्शन में जाएं।
  • यहां आप View Passbook पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नया पेज ओपन होगा। यहां Visit Service पर क्लिक करें।
  • अपना UAN डालें और GET OTP पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी रिसीव होगा।
  • OTP सब्मिट करते ही आपकी पासबुक सामने आ जाएगी। इसमें बैलेंस की सारी डीटेल आप चेक कर सकेंगे।
First Published : February 23, 2024 | 11:59 AM IST