आपका पैसा

Bengaluru Traffic Fines: बेंगलुरु में ट्रैफिक चालान पर 50% छूट, 12 सितंबर तक मिलेगा फायदा

Bengaluru Traffic Fines: बेंगलुरु पुलिस ट्रैफिक चालानों पर 50% छूट, नागरिकों को नियम पालन के लिए प्रोत्साहित किया।

Published by
अमित कुमार   
Last Updated- August 24, 2025 | 3:50 PM IST

Bengaluru Traffic Fines: बेंगलुरु में पुलिस शनिवार से कुछ ट्रैफिक चालानों पर एक बार 50% की छूट देगी। इसका उद्देश्य पुराने चालानों का निपटारा करना और नागरिकों में “कानून मानने की आदत” बढ़ाना है।

कौन-कौन से चालान शामिल हैं?

यह छूट 12 सितंबर तक लागू रहेगी और केवल बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के ई-चालान प्लेटफॉर्म पर जारी डिजिटल चालानों पर मिलेगी। इसमें तेजी से गाड़ी चलाना, लाल बत्ती पार करना और हेलमेट के बिना वाहन चलाना जैसे उल्लंघन शामिल हैं। यह 2018-19 से पहले ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा दर्ज पुराने चालानों पर लागू नहीं है।

सड़क उपयोगकर्ता अपने बकाया राशि का भुगतान btp.gov.in वेबसाइट, ट्रैफिक पुलिस की मोबाइल ऐप या नजदीकी ट्रैफिक थाना जाकर कर सकते हैं।

सरकार क्यों दे रही राहत

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा कि यह सिर्फ पुराने चालानों को खत्म करने का प्रयास नहीं है, बल्कि सुरक्षित ड्राइविंग की संस्कृति को बढ़ावा देने का कदम भी है। उन्होंने नागरिकों से इस अवधि का लाभ उठाने की अपील की और कहा कि सरकार “सड़क सुरक्षा, कानून पालन और जनता की सुविधा” के प्रति प्रतिबद्ध है।

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी मानते हैं कि केवल कड़ाई से नियम लागू करना ही पर्याप्त नहीं है। वित्तीय राहत मिलने से लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित होते हैं।

छूट का फायदा

  • कम भुगतान: बकाया चालानों को आधी राशि में चुकाया जा सकता है।

  • साफ रिकॉर्ड: चालानों का निपटारा करने से कानूनी नोटिस या वाहन के खिलाफ कार्रवाई से बचा जा सकता है।

  • सुविधाजनक भुगतान: ऑनलाइन और ऐप के माध्यम से भुगतान तेज और आसान है।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह समय-सीमित राहत है और इसे जल्द ही दोबारा नहीं दिया जाएगा। इसलिए नागरिकों को 12 सितंबर से पहले अपने बकाया चालानों का भुगतान करने की सलाह दी जा रही है।

बेंगलुरु में रोजाना हजारों ट्रैफिक उल्लंघन होते हैं। यह छूट न सिर्फ नागरिकों के लिए वित्तीय राहत है, बल्कि सड़क अनुशासन बनाए रखने की सरकार की बड़ी प्राथमिकता भी है।

First Published : August 24, 2025 | 3:50 PM IST