आपका पैसा

Fixed Deposit पर बैंक ऑफर कर रहे 9% तक ब्याज दरें, जानें टॉप FD रेट

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) किसी बैंक में खोले गए कम जोखिम वाले इन्वेस्टमेंट अकाउंट हैं। बैंक एक निश्चित अवधि के लिए जमा किए गए पैसे पर गारंटी ब्याज देता है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 27, 2023 | 5:08 PM IST

कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) निवेशकों को लुभाने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9 प्रतिशत तक ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा लगातार ब्याज दरों में बढ़ोतरी से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को एक मजबूत निवेश साधन के रूप में उभरने में मदद मिली है।

इसमें यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक सबसे आगे है। यह बैंक 25 अक्टूबर 2023 तक 1001 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए वरिष्ठ नागरिकों को 9.5 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, एसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, सर्वोदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, जना स्मॉल फाइनेंस बैंक, फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंकों जैसे अन्य SFB द्वारा दी जाने वाली वरिष्ठ नागरिक फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें 9 से 9.11 प्रतिशत तक हैं।

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) किसी बैंक में खोले गए कम जोखिम वाले इन्वेस्टमेंट अकाउंट हैं। बैंक एक निश्चित अवधि के लिए जमा किए गए पैसे पर गारंटी ब्याज दर देता है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए FD, जो 60 साल से ज्यादा आयु के व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है, आमतौर पर हाई रिटर्न और अतिरिक्त लाभ प्रदान करती है।

अलग-अलग बैंकों द्वारा दी जाने वाली उच्चतम ब्याज दरों पर एक नज़र डालें:

लिस्ट में टॉप पर स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं जिनकी ब्याज दरें वरिष्ठ नागरिक FD के लिए 9.50 प्रतिशत से 8 प्रतिशत तक हैं।

वरिष्ठ नागरिक फिक्स्ड डिपॉजिट रेट
बैंक का नाम ब्याज दरें (साल के हिसाब से) अति वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त दरें प्रस्तावित* (वरिष्ठ नागरिकों की दरों से अधिक)
हाईएस्ट स्लैब 1-साल अवधि (%) 3-साल अवधि (%) 5-साल अवधि (%)
% अवधि
SMALL FINANCE BANKS
AU Small Finance Bank 8.50 2 years 1 day to 3 years 7.25 8.50 7.75
Capital Small Finance Bank 8.00 12 months 8.00 7.65 7.60
Equitas Small Finance Bank 9.00 444 days 8.70 8.50 7.75
ESAF Small Finance Bank 9.00 2 years to less than 3 years 6.50 7.25 6.75
Fincare Small Finance Bank 9.11 750 days 8.10 8.60 8.60
Jana Small Finance Bank 9.00 Above 2 years to 3 years 8.50 9.00 7.75
Suryoday Small Finance Bank 9.10 Above 2 years to 3 years 7.35 9.10 8.75
Ujjivan Small Finance Bank 8.75 1 year; 80 weeks 8.75 7.70 7.70
Unity Small Finance Bank 9.50 1001 days 7.85 8.15 8.15
Utkarsh Small Finance Bank 9.10 2 years to 3 years 8.60 9.10 8.10

Source: Paisabazaar.com (25 अक्टूबर 2023 तक की ब्याज दरें)

स्मॉल फाइनेंस बैंकों (SFB) के अन्य फिक्स्ड डिपॉजिट भी 9% तक ब्याज दरें ऑफर करते हैं, जिसमें यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक सबसे ज्यादा दर ऑफर करता है।

फिक्स्ड डिपॉजिट रेट
बैंक का नाम ब्याज दरें (साल के हिसाब से)
हाईएस्ट स्लैब 1-साल अवधि (%) 3-साल अवधि (%) 5-साल अवधि (%)
% अवधि
स्मॉल फाइनेंस बैंक
AU Small Finance Bank 8.00 2 years 1 day to 3 years 6.75 8.00 7.25
Capital Small Finance Bank 7.50 12 months 7.50 7.15 7.10
Equitas Small Finance Bank 8.50 444 days 8.20 8.00 7.25
ESAF Small Finance Bank 8.50 2 years to less than 3 years 6.00 6.75 6.25
Fincare Small Finance Bank 8.51 750 days 7.50 8.00 8.00
Jana Small Finance Bank 8.50 Above 2 years to 3 years 8.00 8.50 7.25
Suryoday Small Finance Bank 8.60 Above 2 years to 3 years 6.85 8.60 8.25
Ujjivan Small Finance Bank 8.25 1 year; 80 weeks 8.25 7.20 7.20
Unity Small Finance Bank 9.00 1001 days 7.35 7.65 7.65
Utkarsh Small Finance Bank 8.50 2 years to 3 years 8.00 8.50 7.50

Source: Paisabazaar.com (25 अक्टूबर 2023 तक की ब्याज दरें)

अन्य जैसे, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, एसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, सर्वोदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, जना स्मॉल फाइनेंस बैंक, फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस 8.6 प्रतिशत से 7.5 प्रतिशत तक का रिटर्न देते हैं।

ICICI बैंक और HDFC बैंक जैसे प्रमुख प्राइवेट बैंक वरिष्ठ नागरिक FD पर 7.5 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज देते हैं। हालांकि, DCB बैंक द्वारा 25 महीने से 26 महीने और 37 महीने से 38 महीने की अवधि के लिए सबसे ज्यादा 8.50 प्रतिशत ब्याज ऑफर की जाती है।

First Published : October 27, 2023 | 5:08 PM IST