facebookmetapixel
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर काम करते समय गिरने से 35 वर्षीय मजदूर की मौत, जांच जारीHyundai ने 2030 तक 33 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का रखा लक्ष्य, EV पोर्टफोलियो में बड़े विस्तार की तैयारीनेपाल की उथल-पुथल, भारत के लिए सबक: दक्षिण एशियाई एकीकरण पर पुनर्विचारEditorial: गाजा में इजरायल की दंडमुक्ति – अमेरिकी समर्थन बढ़ती वैश्विक निंदा का प्रतिकारGST 2.0 सुधार से अर्थव्यवस्था को नई दिशा या सिर्फ आंकड़ों का खेल, उपभोक्ताओं के लिए कितना फायदेमंदCCIL अब अन्य मुद्राओं में भी निपटान सुविधा बनाने की दिशा में बढ़ाएगा कदम: संजय मल्होत्राअमेरिकी दिग्गज कंपनी AMD भारत में चिप डिजाइन और एआई सॉफ्टवेयर कंपनियों में निवेश या अधिग्रहण को तैयारBS Blueprint: बिज़नेस स्टैंडर्ड ला रहा है नई पत्रिका ‘ब्लूप्रिंट’, रक्षा और भू-राजनीति पर रहेगा खास फोकसSEBI ने आरोप खारिज किए तो अदाणी समूह के शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी, मार्केट कैप 66,000 करोड़ रुपये बढ़ाकच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बीच ONGC और OIL इंडिया के शेयरों में उछाल की संभावना

ATM Fee Hike: 1 मई से एटीएम से कैश निकालना होगा महंगा, इतने रुपये बढ़ा इंटरचेंज शुल्क

NPCI के आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल NFS (नेशनल फाइनेंशियल स्विच) सदस्यों की संख्या 1,349 है, जो पिछले साल फरवरी में 1,296 थी।

Last Updated- March 26, 2025 | 3:02 PM IST
SBI, PNB say ATMs stocked, services smooth amid India-Pakistan tensions

ATM Fee Hike: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एटीएम (ATM) से नकद निकासी (cash withdrawals) पर इंटरचेंज शुल्क ₹17 से बढ़ाकर ₹19 करने की मंजूरी दे दी है। यह बदलाव 1 मई 2025 से लागू होगा। घरेलू वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए इंटरचेंज शुल्क को संशोधित किया गया है।

NPCI के 13 मार्च को जारी सर्कुलर के अनुसार, गैर-वित्तीय लेनदेन (non-financial transactions) पर ₹7 का इंटरचेंज शुल्क लगाया जाएगा। बिज़नेस स्टैंडर्ड ने नेशनल फाइनेंशियल स्विच (NFS) एटीएम नेटवर्क के सदस्यों को भेजे गए इस पत्र की समीक्षा की है। इंटरचेंज शुल्क पर अलग से वस्तु एवं सेवा कर (GST) भी लागू होगा।

सर्कुलर में कहा गया है, “NPCI ने इस बदलाव को लागू करने के लिए RBI से मंजूरी मांगी थी। इस संबंध में, RBI ने 11 मार्च 2025 को भेजे गए पत्र में NPCI को सूचित किया कि एटीएम इंटरचेंज शुल्क एटीएम नेटवर्क द्वारा तय किया जा सकता है। साथ ही, संशोधित शुल्क लागू करने की तिथि RBI को NPCI द्वारा सूचित की जानी चाहिए।”

Also read: UPI यूजर्स के लिए खुशखबरी! BHIM ऐप में में जुड़ी ये 5 नई सुविधाएं, अप्रैल 2025 से मिलेगा नया अनुभव

संशोधित इंटरचेंज शुल्क माइक्रो-एटीएम, इंटरऑपरेबल कैश डिपॉजिट (कार्ड-आधारित और UPI-आधारित) और अंतरराष्ट्रीय एटीएम लेनदेन पर लागू नहीं होगा। ऐसे लेनदेन मौजूदा दरों के अनुसार ही जारी रहेंगे।

नेपाल और भूटान में होने वाले लेनदेन के लिए बैलेंस इंक्वायरी (balance enquiry) पर इंटरचेंज शुल्क ₹7 तय किया गया है, जिसमें GST शामिल नहीं है।

NPCI के आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल NFS (नेशनल फाइनेंशियल स्विच) सदस्यों की संख्या 1,349 है, जो पिछले साल फरवरी में 1,296 थी।

फरवरी 2025 में NFS-अनुमोदित लेनदेन की संख्या 31.5 करोड़ रही, जो फरवरी 2024 में 36.5 करोड़ थी। यानी इसमें सालाना आधार पर 13.7% की गिरावट दर्ज की गई। देश में NFS नेटवर्क के तहत एटीएम की संख्या सालाना आधार (Year-on-Year) पर स्थिर बनी रही और यह 2.65 लाख पर कायम है।

First Published - March 26, 2025 | 9:50 AM IST

संबंधित पोस्ट