facebookmetapixel
पोर्टफोलियो को चट्टान जैसी मजबूती देगा ये Cement Stock! Q2 में 268% उछला मुनाफा, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइससरकार फिस्कल डेफिसिट के लक्ष्य को हासिल करेगी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जताया भरोसाBilaspur Train Accident: बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन-मालगाड़ी से भिड़ी, 4 की मौत; ₹10 लाख के मुआवजे का ऐलानAlgo और HFT ट्रेडिंग का चलन बढ़ा, सेबी चीफ ने मजबूत रिस्क कंट्रोल की जरूरत पर दिया जोरमहाराष्ट्र में 2 दिसंबर को होगा नगर परिषद और नगर पंचायत का मतदानउत्तर प्रदेश में समय से शुरू हुआ गन्ना पेराई सत्र, किसानों को राहत की उम्मीदछत्तीसगढ़ के किसान और निर्यातकों को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, फोर्टिफाइड राइस कर्नल का किया पहली बार निर्यातBihar Elections: दूसरे चरण में 43% उम्मीदवार करोड़पति, एक तिहाई पर आपराधिक मामले; जेडीयू और कांग्रेस भाजपा से आगेIndiGo Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹2,582 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू 9.3% बढ़ाNFO Alert: फ्रैंकलिन टेंपलटन ने उतारा नया मल्टी फैक्टर फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा

ATM Fee Hike: 1 मई से एटीएम से कैश निकालना होगा महंगा, इतने रुपये बढ़ा इंटरचेंज शुल्क

NPCI के आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल NFS (नेशनल फाइनेंशियल स्विच) सदस्यों की संख्या 1,349 है, जो पिछले साल फरवरी में 1,296 थी।

Last Updated- March 26, 2025 | 3:02 PM IST
SBI, PNB say ATMs stocked, services smooth amid India-Pakistan tensions

ATM Fee Hike: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एटीएम (ATM) से नकद निकासी (cash withdrawals) पर इंटरचेंज शुल्क ₹17 से बढ़ाकर ₹19 करने की मंजूरी दे दी है। यह बदलाव 1 मई 2025 से लागू होगा। घरेलू वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए इंटरचेंज शुल्क को संशोधित किया गया है।

NPCI के 13 मार्च को जारी सर्कुलर के अनुसार, गैर-वित्तीय लेनदेन (non-financial transactions) पर ₹7 का इंटरचेंज शुल्क लगाया जाएगा। बिज़नेस स्टैंडर्ड ने नेशनल फाइनेंशियल स्विच (NFS) एटीएम नेटवर्क के सदस्यों को भेजे गए इस पत्र की समीक्षा की है। इंटरचेंज शुल्क पर अलग से वस्तु एवं सेवा कर (GST) भी लागू होगा।

सर्कुलर में कहा गया है, “NPCI ने इस बदलाव को लागू करने के लिए RBI से मंजूरी मांगी थी। इस संबंध में, RBI ने 11 मार्च 2025 को भेजे गए पत्र में NPCI को सूचित किया कि एटीएम इंटरचेंज शुल्क एटीएम नेटवर्क द्वारा तय किया जा सकता है। साथ ही, संशोधित शुल्क लागू करने की तिथि RBI को NPCI द्वारा सूचित की जानी चाहिए।”

Also read: UPI यूजर्स के लिए खुशखबरी! BHIM ऐप में में जुड़ी ये 5 नई सुविधाएं, अप्रैल 2025 से मिलेगा नया अनुभव

संशोधित इंटरचेंज शुल्क माइक्रो-एटीएम, इंटरऑपरेबल कैश डिपॉजिट (कार्ड-आधारित और UPI-आधारित) और अंतरराष्ट्रीय एटीएम लेनदेन पर लागू नहीं होगा। ऐसे लेनदेन मौजूदा दरों के अनुसार ही जारी रहेंगे।

नेपाल और भूटान में होने वाले लेनदेन के लिए बैलेंस इंक्वायरी (balance enquiry) पर इंटरचेंज शुल्क ₹7 तय किया गया है, जिसमें GST शामिल नहीं है।

NPCI के आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल NFS (नेशनल फाइनेंशियल स्विच) सदस्यों की संख्या 1,349 है, जो पिछले साल फरवरी में 1,296 थी।

फरवरी 2025 में NFS-अनुमोदित लेनदेन की संख्या 31.5 करोड़ रही, जो फरवरी 2024 में 36.5 करोड़ थी। यानी इसमें सालाना आधार पर 13.7% की गिरावट दर्ज की गई। देश में NFS नेटवर्क के तहत एटीएम की संख्या सालाना आधार (Year-on-Year) पर स्थिर बनी रही और यह 2.65 लाख पर कायम है।

First Published - March 26, 2025 | 9:50 AM IST

संबंधित पोस्ट