बाजार

Zomato Share Price: 3000 करोड़ से ज्यादा की ब्लॉक डील, लुढ़के जोमैटो के शेयर

Zomato Price: करीब 3122 करोड़ रुपये की हुई ब्लॉक डील के चलते जोमैटो के शेयर इंट्रा-डे में 5 फीसदी से अधिक टूट गए।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 06, 2024 | 12:06 PM IST

फूड डिलीवरी ऐप जोमैटे के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिख रहा है। आज हुई करीब 19 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील के चलते स्टॉक पर काफी दवाब रहा। बताया जा रहा है कि ये ब्लॉक डील करीब 3122 करोड़ रुपये की हुई जिसके चलते जोमैटो के शेयर इंट्रा-डे में 5 फीसदी से अधिक टूट गए। ब्लॉक डील में जोमैटे के शेयर को किसने खरीदा- किसने बेचा इसे लेकर आधिकारिक जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन शेयरों पर इसका शेयर दिख रहा है।

कल शाम, यह खबर आई थी कि चीन की अलीबाबा-संबद्ध एंट फाइनेंशियल 159.4 रुपये के न्यूनतम मूल्य पर 2% हिस्सेदारी बेचने की सोच रही है, जो मंगलवार के बाजार मूल्य से लगभग 5% की छूट है।

इंट्रा-डे में 5 फीसदी तक फिसला

हालांकि शेयर में थोड़ी रिकवरी हुई लेकिन गिरावट बरकरार है। अभी BSE पर यह 4.37 फीसदी की गिरावट के साथ 159.95 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 5.03 फीसदी फिसलकर 157.70 रुपये तक आ गया था।

4 मार्च को जोमैटो के शेयर की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। पिछले तीन महीनों में, यह 42 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है, जिससे ज़ोमैटो का बाजार पूंजीकरण बढ़कर ₹1.46 लाख करोड़ हो गया है।

रिकॉर्ड हाई पर थे शेयर

मंगलवार को बीएसई पर जोमैटो के शेयर 1.8 फीसदी गिरकर ₹166.8 पर बंद हुए। पिछले हफ्ते, ज़ोमैटो के शेयर ₹173.5 तक पहुंच कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए।

रिपोर्ट के अनुसार, ब्लॉक डील के लिए न्यूनतम मूल्य ₹159.4 प्रति शेयर तय किया गया है। इसमें कहा गया है कि यह ज़ोमैटो स्टॉक के मौजूदा बाजार मूल्य पर 4 प्रतिशत की छूट दर्शाता है।

First Published : March 6, 2024 | 12:06 PM IST