Categories: बाजार

गोल्ड ईटीएफ से जुलाई में 457 करोड़ रुपये की निकासी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:46 PM IST

गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) से जुलाई 2022 के दौरान 457 करोड़ रुपये की निकासी हुई है। निवेशकों ने अपना पैसा अन्य परिसंपत्ति वर्गों में लगाया जिसके कारण यह निकासी हुई है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। आंकड़ों के अनुसार, जून, 2022 में ईटीएफ में 135 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया था।
इस निकासी के साथ गोल्ड ईटीएफ में प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां घटकर 20,038 करोड़ रुपये रह गई हैं, जो जून में 20,249 करोड़ रुपये थीं। हालांकि, इस श्रेणी में समीक्षाधीन अवधि में फोलियो की संख्या 37,500 बढ़कर 46.43 लाख पर पहुंच गई।

First Published : August 9, 2022 | 4:23 PM IST