facebookmetapixel
Explainer: मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला के लोग अब किस हाल में हैं और वहां क्या चल रहा है?Stock Market: लगातार 5वें दिन बाजार धड़ाम, सेंसेक्स-निफ्टी 1% टूटेOscar 2026: ‘कांतारा: चैप्टर 1’ और ‘तन्वी द ग्रेट’ सहित 4 भारतीय फिल्में बेस्ट फिल्म की दौड़ मेंलोन चुकाने के लिए EPF से पैसा निकालने का सोच रहे हैं? पहले ये बातें समझ लें, नहीं तो होगा नुकसानDebt Mutual Funds: दिसंबर में डेट फंड्स को लगा ₹1.32 लाख करोड़ का झटका, जानें क्यों निवेशकों ने निकाले पैसेखाद उत्पादन रिकॉर्ड पर, फिर भी यूरिया आयात क्यों बढ़ा? सरकार और FAI के आंकड़ों में दिखा फर्कभारत में ट्रेवल इंश्योरेंस की मांग लगातार क्यों बढ़ रही है और एक्सपर्ट इसे लेने की सलाह क्यों दे रहे हैं?बजट से पहले निवेशक क्यों नहीं लगाते बड़े दांव? जानिए अंदर की वजहGold ETF में आया रिकॉर्ड निवेश, दिसंबर में इनफ्लो 211% बढ़कर ₹11,646 करोड़ के ऑल टाइम हाई परसैलरी ₹1 लाख महीना है? एक्सपर्ट से समझें, आपको कितना हेल्थ कवर लेना चाहिए और क्या-क्या ध्यान रखना चाहिए

उतार-चढ़ाव से घटा ट्रेडिंग वॉल्यूम

Last Updated- December 11, 2022 | 6:05 PM IST

इस महीने नकद खंड में इ​क्विटी बाजार का कारोबार महामारी के पूर्व स्तर पर आ गया जबकि डेरिवेटिव का कारोबार रिकॉर्ड ऊंचाई के आसपास है। इस महीने 22 जून तक नकद खंड में औसत दैनिक कारोबार 48,011 करोड़ रुपये रहा, जो फरवरी 2020 के 40,000 करोड़ रुपये से सबसे कम है। मासिक आधार पर औसत दैनिक कारोबार 22 फीसदी कम रहा और अप्रैल के मुकाबले यह 35 फीसदी कम है। इस बीच इक्विटी डेरिवेटिव का दैनिक औसत कारोबार इस महीने करीब 106 लाख करोड़ रुपये रहा।
बाजार के भागीदारों का कहना है कि इस महीने शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के कारण खुदरा निवेशकों की भागीदारी घटी है। दूसरी ओर नियामकीय बदलावों से निवेशक नकद सेगमेंट से डेरिवेटिव की ओर गए हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में 75 आधार अंक का इजाफा किए जाने के बाद बिकवाली बढ़ने से पिछले हफ्ते बेंचमार्क सूचकांक 13 महीने के निचले स्तर पर आ गए थे।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्या​धिकारी विजय चंडोक ने कहा, ‘खुदरा निवेशकों की भागीदारी में काफी कमी देखी जा रही है।’ उन्होंने कहा कि नकद आपूर्ति में गिरावट के रुझान से इस सेगमेंट के भागीदारों पर असर पड़ा है जबकि वायदा एवं विकल्प सेगमेंट पर ज्यादा निर्भर रहने वाले भागीदार बेहतर ​स्थिति में हैं।
अक्टूबर 2021 में रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद से घरेलू शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है और दिसंबर में तेज गिरावट के बाद जनवरी में तेजी आई। उसके बाद मार्च में फिर लुढ़क गया और अप्रैल में चढ़ने लगा। लेकिन पिछले दो महीने में बॉन्ड प्रतिफल सुधरने के साथ बाजार में गिरावट का रुख बना हुआ है। ब्रोकिंग से जुड़े अ​धिकारियों का कहना है कि बाजार में इस तरह की उठा-पटक से निवेशक हतोत्साहित होते हैं।
येस सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्या​धिकारी ई प्रशांत प्रभाकरन ने कहा, ‘खुदरा निवेशक स्वाभाविक तौर पर तेजड़िए होते हैं। इसलिए बाजार में तेजी नहीं रहने पर उनकी भागीदारी घट जाती है…यह साल बाजार के लिए कठिन है और उतार-चढ़ाव चरम में होगा।’
स्मॉल और मिडकैप में तेज गिरावट से खुदरा निवेशकों को भारी चपत लगी है। निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 अपने उच्चतम स्तर से क्रमश: 30 फीसदी और 20 फीसदी टूट चुका है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में रिटेल शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, ‘अक्टूबर 2021 के बाद से भारी बिकवाली के कारण ​खुदरा निवेशकों का मनोबल प्रभावित हुआ है। खुदरा निवेशकों का ज्यादातर दांव स्मॉलकैप और मिडकैप पर होता है और सबसे ज्यादा मार इन्हीं शेयरों पर पड़ी है।’
घरेलू निवेशकों की भागीदारी में कमी से बाजार में आगे और गिरावट की आशंका है। अक्टूबर 2021 से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने रिकॉर्ड 40 अरब डॉलर की बिकवाली की है। हालांकि इसकी कुछ हद तक भरपाई घरेलू संस्थागत निवेशकों जैसे म्युचुअल फंडों द्वारा की गई है। लेकिन अब म्युचुअल फंडों की ओर से भी निवेश घट रहा है।

First Published - June 24, 2022 | 12:01 AM IST

संबंधित पोस्ट