बाजार

V R Infraspace IPO: 4 मार्च को आ रहा है रियल एस्टेट कंपनी का आईपीओ, 20.40 करोड़ जुटाने का प्लान

कंपनी ने इसके लिए 85 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है। आईपीओ का मिनिमम लॉट साइज 1600 शेयर का है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 02, 2024 | 9:47 AM IST

V R Infraspace IPO: रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी V R Infraspace का 4 मार्च को अपना आईपीओ लेकर आ रही है। अगर आप भी आईपीओ में निवेश करके कमाई करना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है। 4 मार्च से निवेशक इसमें पैसे लगा सकते हैं। कंपनी इस इश्यू से करीब 20 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान कर रही है।

इस आईपीओ में 6 मार्च तक बोली लगाई जा सकती है। बोली पूरी होने के बाद 12 मार्च को कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर होगी।

ये भी पढ़ें- Sadhav Shipping IPO Listing: आईपीओ की शेयर बाजार में धांसू एंट्री, 42% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग

प्राइस बैंड

कंपनी ने इसके लिए 85 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है। आईपीओ का मिनिमम लॉट साइज 1600 शेयर का है। बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड को V R Infraspace IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया है। साथ ही लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। आईपीओ के लिए मार्केट मेकर स्प्रेड एक्स सिक्योरिटीज है।

कंपनी के बारे में डिटेल

रियल एस्टेट सेक्टर की ये कंपनी साल 2015 में बनी थी। कंपनी मुख्य रूप से कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट डेवलपमेंट के कारोबार में है। इसका बिजनेस मुख्य रूप से गुजरात के वडोदरा और उसके आसपास चलता है। कंपनी विस्तार और परिचालन आवश्यकताओं के लिए पूंजी जुटाकर, कंपनी आवासीय और वाणिज्यिक रियल एस्टेट बाजारों में उभरते अवसरों का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है।

 

 

First Published : March 2, 2024 | 9:47 AM IST