यूटीआई एमएफ को जी लर्न से बकाया रकम मिली

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 4:48 AM IST

यूटीआई म्युचुअल फंड (एमएफ) को जी लर्न (जेएलएल) से बकाया रकम प्राप्त हुई है। एक्सचेंज को भेजी जानकारी में जेएलएलएल ने खुलासा किया है कि बकाया रकम का भुगतान जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (जील) द्वारा यूटीआई एमएफ को कर दिया गया है।
फंड हाउस ने केयर रेटिंग्स द्वारा एनसीडी की रेटिंग घटाए जाने के बाद जेएलएल के लिए अपना निवेश अलग करने का निर्णय लिया था। 8 जुलाई की परिपक्वता पर एनसीडी भुगतान में चूक की आशंका से रेटिंग में यह कमी की गई।
6 जुलाई को यूटीआई क्रेडिट रिस्क एस्सेल समूह कंपनी के लिए अपनी परिसंपत्तियों का 9 प्रतिशत (40.77 करोड़ रुपये) था। मध्यावधि फंड के लिए यह 3.02 प्रतिशत निवेश (3.4 करोड़ रुपये) था।
केयर रेटिंग्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मौजूदा व्यवस्था के अनुसार,जेएलएल को बकाया तारीख से कम से कम 30 दिन पहले एनसीडी से संधित रकम का भुगतान करना था, और भुगतान में चूक के मामले में जील को बकाया भुगतान डेट सर्विस रिजर्व अकाउंट (डीएसआरए) में बकाया तारीख से कम से कम सात दिन पहले करना था।

First Published : July 16, 2020 | 12:34 AM IST