Upstox के मुख्य कार्याधिकारी रवि कुमार ने सुंदर सेतुरामन के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि शुरू में हमारा जोर दायरा बढ़ाने पर था। अब हमारा आकार बड़ा हो गया है तो हम मुनाफा वृद्धि पर ध्यान केंद्रित करेंगे। कुमार का कहना है कि सभी नई कंपनियां मुनाफा बढ़ाने में सक्षम नहीं होंगी और उद्योग में हमेशा समेकन के अवसर रहेंगे। बातचीत के मुख्य अंश:
अपस्टॉक्स के लिए पिछला वर्ष अच्छा रहा और हमने शानदार मुनाफा दर्ज किया। चार साल के बाद, यह पहली बार है जब अपस्टॉक्स अब नुकसान खत्म कर मुनाफे के कगार पर पहुंच गई। बढ़ती ब्याज दरों और मुद्रास्फीति दबाव के बावजूद भारत में ब्रोकिंग उद्योग अच्छी हालत में है। खासकर भारत जैसी तेजी से बढ़ी रही अर्थव्यवस्था में लोग इक्विटी भागीदारी की महत्ता महसूस कर रहे हैं। रिकॉर्ड संख्या में डीमैट खाते खुलना इसका प्रमाण है। मेरा मानना है कि वर्ष 2024 में भी निवेशकों की भागीदारी मजबूत बनी रहेगी।
अपस्टॉक्स में हमने भारत के लिए संपत्ति सृजन के तरीकों में बदलाव पर जोर दिया और खासकर मझोले और छोटे शहरों तथा अन्य कस्बों में हमने इक्विटी भागीदारी को बढ़ाया है। अपने प्रयासों के कारण हमारे पास 1.3 करोड़ से ज्यादा डीमैट खातों का ग्राहक आधार है। हमारे कई नए निवेशक मझोले और छोटे शहरों से आ रहे हैं।
हमें चालू वित्त वर्ष में मुनाफा हासिल होने का भरोसा है। भारत की तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था में वृद्धि की व्यापक संभावनाएं हैं। हमारी योजना उत्पाद नवाचार और निवेशक जागरूकता पहल को बढ़ावा देने की है। हालांकि हमने इस बारे में अभी कोई समय-सीमा तय नहीं की है, लेकिन हम एक सूचीबद्ध कंपनी बनना चाहते हैं।
डीमैट खातों में वृद्धि बढ़ती सक्रिय रिटेल भागीदारी की वजह से दर्ज की गई है। हमने इस साल निवेश में अच्छी वृद्धि दर्ज की है और उम्मीद है कि 2024 में भी यह बरकरार रहेगी। हालांकि हम यह भी चाहते हैं कि बढ़ते डीमैट खातों के साथ निवेश में उपयोगकर्ताओं का विश्वास स्तर बना रहे। अपस्टॉक्स के मौजूदा ‘इन्वेस्ट राइट’ अभियान के तहत हमने 10,000 से ज्यादा म्युचुअल फंड योजनाओं के विश्लेषण का काम किया है और जोखिम तथा प्रतिफल मानकों के आधार पर शानदार प्रदर्शन वाली योजनाओं का चयन किया है।
मेरा मानना है कि सेबी इस संबंध में अच्छा काम कर रहा है और छोटे निवेशकों के लिए डेरिवेटिव बाजार तक पहुंच बनाने से रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाए जा रहे हैं। डेरिवेटिव बाजार बेहद विनियमित है और कारोबारी इससे जुड़े जोखिमों से अवगत हैं। चूंकि कुल बाजार भागीदारी बढ़ रही है, इसलिए डेरिवेटिव बाजार में भी निवेशकों की भागीदारी बढ़ सकती है।
हमें अपस्टॉक्स इन्वेस्ट में अपने ग्राहकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। हमने एमएफ एसआईपी, स्टॉक एसआईपी, निर्धारित आय योजनाओं, आईपीओ आदि के लिए आवेदनों में अच्छी तेजी दर्ज की है।
शुरू में हमारा जोर दायरा तैयार करने पर था। अब यह दायरा तैयार हो गया है, इसलिए हम मुनाफा वृद्धि पर जोर देंगे। हमारी प्रतिबद्धता मात्रा से अधिक गुणवत्ता को प्राथमिकता देने, एक समृद्ध और लाभदायक उद्यम के रूप में विकसित होना है, जिसकी बाजार के सबसे सुरक्षित, सबसे आसान, सबसे स्थिर, तेज और सुरक्षित प्लेटफॉर्म के रूप में पहचान हो।