बाजार

Unicommerce eSolutions के आईपीओ को 12.22 गुना बोली, FirstCry को 30 फीसदी आवेदन मिले

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत जारी 1,40,84,681 शेयरों पर 17,20,68,750 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 07, 2024 | 9:59 PM IST

सॉफ्टबैंक समर्थित यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को दूसरे दिन बुधवार को 12.22 गुना आवेदन मिले। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत जारी 1,40,84,681 शेयरों पर 17,20,68,750 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड को 35.54 गुना आवेदन मिले जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 19.50 गुना बोली मिली। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 80 फीसदी आवेदन मिले। यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस के आईपीओ को मंगलवार को शुरुआती घंटों में ही पूरे आवेदन मिल गए थे। छह से आठ अगस्त तक खुले आईपीओ का मूल्य दायरा 102-108 रुपये प्रति शेयर है।

फर्स्टक्राई को 30 फीसदी आवेदन मिले

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्युशंस को दूसरे दिन बुधवार को 30 फीसदी आवेदन मिले। 4,194 करोड़ रुपये के आईपीओ को 1.47 करोड़ शेयरों के लिए बोली मिली। खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 1.06 गुना जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 30 फीसदी आवेदन मिले। क्यूआईबी श्रेणी में महज 3 फीसदी बोली मिली।

First Published : August 7, 2024 | 9:59 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)