Market Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल
Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल कई बड़े कारकों पर निर्भर करेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि ग्लोबल ट्रेंड्स, विदेशी निवेशकों की गतिविधियां और महंगाई के आंकड़े बाजार को दिशा देंगे। पिछले हफ्ते भारतीय बाजार मजबूती के साथ बंद हुए थे। बीएसई सेंसेक्स 901 अंक यानी 1.12% चढ़ा, जबकि निफ्टी 314 अंक यानी […]
आगे पढ़े
FPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असर
विदेशी निवेशकों (FPI) ने सितंबर के पहले हफ्ते में भारतीय शेयर बाजार से ₹12,257 करोड़ (लगभग $1.4 बिलियन) निकाले। इसका कारण मजबूत अमेरिकी डॉलर, अमेरिका की नई टैरिफ चिंताएं और वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव बताए जा रहे हैं। इससे पहले, अगस्त में FPI ने ₹34,990 करोड़ और जुलाई में ₹17,700 करोड़ का निवेश निकाला था। इस […]
आगे पढ़े
Market Cap: पिछले हफ्ते देश की 7 सबसे महँगी कंपनियों की संयुक्त मार्केट वैल्यू में ₹1,06,251 करोड़ का बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस लिस्ट में बाजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा बढ़त के साथ सामने आए। बीएसई का सेंसेक्स पिछले हफ्ते 901.11 अंक यानी 1.12% बढ़ा, वहीं निफ्टी 314.15 अंक यानी 1.28% चढ़ा। यह भी […]
आगे पढ़े
IPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHP
PhysicsWallah IPO: फिजिक्स वाला (PhysicsWallah) जल्द ही शेयर बाजार में कदम रखने जा रहा है। कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास अपने ₹3,820 करोड़ के आईपीओ (IPO) के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है। यह फाइलिंग कंपनी ने 6 सितंबर को की। इस आईपीओ में नए शेयर जारी […]
आगे पढ़े