facebookmetapixel
Stock Market Crash: 5 दिन में 1800 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 25000 के नीचे फिसला; ये 4 बड़ी वजह बन रही है रोड़ामहीने की सैलरी के हिसाब से कौन सी कार खरीदना सही है? जानें फाइनेंशियल एक्सपर्ट की रायWaaree Energies के ​खिलाफ US में जांच शुरू, चीनी सोलर सेल्स पर शुल्क चोरी के आरोप; स्टॉक 5.5% से ज्यादा टूटाअमेरिका का 100% टैरिफ: भारत की 10.5 अरब डॉलर की इंडस्ट्री पर वार, फार्मा शेयरों में भारी गिरावटट्रंप ने TikTok US डील को दी मंजूरी, $14 बिलियन में अमेरिकी निवेशकों को मिलेगा बिजनेससोना-चांदी की कीमतों में गिरावट; चेक करें एमसीएक्स पर आज का भावGK Energy IPO listing: सुस्त बाजार में मजबूत एंट्री, ₹171 पर लिस्ट हुए शेयर; निवेशकों को मिला 12% लिस्टिंग गेनSolarworld Energy IPO: अलॉटमेंट हुआ फाइनल, शेयर हाथ लगे या नही; फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटसदवाओं पर 100% टैरिफ से इंडस्ट्री पर क्या होगा असर? एनालिस्ट ने बताया- कैसे प्रभावित होंगे एक्सपोर्टरHDFC बैंक Q2 के नतीजों की तारीख और समय घोषित, तिमाही कमाई और बोर्ड मीटिंग शेड्यूल देखें

व्यापारी बाजार में लौटे लेकिन कारोबार में सुधार नहीं

Last Updated- December 05, 2022 | 7:01 PM IST

शेयर बाजार के डे ट्रेडर्स के कारोबार नहीं करने का फैसले का असर बाजार के वॉल्यूम पर पड़ रहा है।


हालांकि एसोसिएशन ऑफ नेशनल एक्सचेंजस मेंबर्स ऑफ इंडिया के कहने पर ही आर्बिट्राज और जॉबिंग के कई कारोबारी वापस बाजार में आ गए हैं। दरअसल पहली अप्रैल को इन डे ट्रेडर्स ने आयकर की धारा 88 ई के तहत सेक्योरिटीज ट्रैंजैक्शन टैक्स (एसटीटी)का लाभ खत्म किए जाने के खिलाफ काम बंद करने का फैसला किया था। कारोबारियों का मानना है कि धारा 88 ई का लाभ नहीं मिलने से उनके मार्जिन पर भारी दबाव पड़ेगा और उनके लिए कारोबार करना मुश्किल हो जाएगा।


क्रॉससीस कैपिटल सर्विसेस के एमडी राजेश बेहाटी के मुताबिक फिलहाल डे ट्रेडर्स एक हफ्ते के लिए ही बाजार में लौटे हैं। उनके मुताबिक अगर सरकार इस मसले पर इन कारोबारियों को राहत नहीं देती है तो कारोबार को भारी धक्का लगेगा। पहली अप्रैल को इन कारोबारियों के बाजार में शामिल नहीं होने से बाजार का वॉल्यूम करीब 25 फीसदी गिर गया था।


पहली अप्रैल को बीएसई और एनएसई का कुल कारोबार केवल 63 करोड शेयरों का रहा था जबकि 31 मार्च को यह 92 करोड़ शेयरों का था। यही नहीं एनएसई के वायदा कारोबार में भी इसका असर पडा और मंगलवार को इसमें 30 फीसदी की गिरावट आ गई थी और ये 67 हजार करोड़ से घटकर 51 हजार करोड़ पर आ गया था।


गुरुवार को भी बाजार में वॉल्यूम काफी कम था। कैश और वायदा मिलाकर बाजार में कुल 49,574.42 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। जबकि 31 मार्च को कुल 67,796.68 करोड़ का कारोबार हुआ था और पहली अप्रैल को यह गिरकर 51,765.69 करोड़ पर आ गया। कारोबारियों का मानना है कि एसटीटी पर बने नए नियमों कतई मुनासिब नहीं हैं क्योंकि इससे डबल टैक्सेशन होगा यानी इससे एक ही कमाई पर उन पर दो बार टैक्स लगने लगेगा।


एसटीटी का लाभ हटाने का कारोबारियों पर असर को देखते हुए एसोसिएशन ने वित्त मंत्रालय और सेबी को एक ज्ञापन सौंपा है और उसे अब उनके जवाब का इंतजार है। बजट के प्रस्तावों में आयकर की धारा 88 ई के तहत कारोबारियों को मिल रहा लाभ खत्म कर दिया गया है। इसके तहत एसटीटी को अब कारोबार से होने वाली कमाई निकालते समय एसटीटी को घटाया नहीं जा सकेगा।


आज की तारीख में ये कारोबारी अपनी कुल आय में एसटीटी की रकम को जोड़ने के बाद ही आयकर की गणना करते हैं। धारा 88 ई के तहत उन्हे टैक्स छूट मिलती रही है और उन्हे साल के अंत में उन्हे एसटीटी घटाने के बाद आने वाला टैक्स ही अदा करना होता था। लेकिन बजट प्रस्ताव लागू हो जाने के बाद कारोबारियों को कुल आयकर से एसटीटी घटाने के नियम का लाभ मिलना बंद हो जाएगा।

First Published - April 3, 2008 | 10:56 PM IST

संबंधित पोस्ट