बाजार

तेजी के लिए तैयार ये दो स्टॉक्स! ब्रोकरेज ने कहा- खरीदकर रख लें, 19% तक मिल सकता है रिटर्न

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान ने प्रेस्टीज एस्टेट्स और ITC पर Add रेटिंग दी है। दोनों शेयरों में 18 से 19 प्रतिशत तक रिटर्न की उम्मीद जताई गई है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 09, 2025 | 8:43 AM IST

भारत के शेयर बाजार में निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है, ऐसे में कोटक सिक्योरिटीज के हेड ऑफ इक्विटी रिसर्च श्रीकांत चौहान ने दो बड़ी कंपनियों प्रेस्टीज एस्टेट्स और आईटीसी के बारे में अपनी राय दी है। उन्होंने कहा है कि दोनों कंपनियां अच्छा काम कर रही हैं और आगे भी इनके शेयरों में बढ़त की उम्मीद है। इसलिए उन्होंने दोनों शेयरों को Add यानी खरीदकर रखने की सलाह दी है।

क्या प्रेस्टीज एस्टेट्स की ग्रोथ कहानी और तेज हो रही है

रेटिंग – Add
मौजूदा भाव – ₹1,609
टारगेट – ₹1,900
अनुमानित रिटर्न: 18%
रेजिस्टेंस – 1640/1690
सपोर्ट – 1585/1560

श्रीकांत चौहान के मुताबिक प्रेस्टीज एस्टेट्स ने करीब 40 साल में पूरे देश में अपना अच्छा नाम बनाया है। कंपनी अभी 13 शहरों में घर, ऑफिस, दुकानें, होटल और प्रॉपर्टी मैनेजमेंट जैसे कई काम करती है। कंपनी अब तक 310 प्रोजेक्ट बना चुकी है, उनका कुल काम 20.2 करोड़ वर्ग फुट का है। इसके अलावा 65 प्रोजेक्ट बन रहे हैं और 65 प्रोजेक्ट आगे शुरू होने वाले हैं, जिससे कंपनी का बिजनेस आगे और बढ़ेगा।

चौहान कहते हैं कि पिछले साल कंपनी के कुछ नए प्रोजेक्ट देर से लॉन्च हुए थे, जिससे थोड़ी दिक्कत आई थी। लेकिन इस साल कंपनी ने फिर से बहुत बढ़िया काम किया है। H1FY26 में कंपनी ने 18,100 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की है, जो पिछले साल से 157 प्रतिशत ज्यादा है। दूसरी तिमाही में ही 6,020 करोड़ की बिक्री हुई, जो 50 प्रतिशत की बढ़त है। उनका कहना है कि अभी भी कंपनी के पास 27,200 करोड़ के नए प्रोजेक्ट लॉन्च करने बाकी हैं, जिससे इस साल की कुल बिक्री 28,760 करोड़ रुपये तक जा सकती है।

चौहान बताते हैं कि कंपनी का ऑफिस किराये पर देने वाला कारोबार भी अच्छा चल रहा है। Q2FY26 में 93.4 प्रतिशत ऑफिस भरे हुए थे और 23 लाख वर्ग फुट जगह किराये पर दी गई। कंपनी आगे FY30 तक 5,000 करोड़ रुपये का किराये से आने वाला सालाना टारगेट रखती है। रियल एस्टेट में तेज मांग और बड़े नामों पर लोगों का भरोसा बढ़ने से चौहान का मानना है कि प्रेस्टीज एस्टेट्स बहुत अच्छी स्थिति में है। यही वजह है कि वह इस शेयर को Add यानी खरीदकर रखने की सलाह देते हैं और इसका टारगेट 1,900 रुपये बताते हैं।

क्या ITC का विविध कारोबार उसकी मजबूती को और बढ़ा रहा है

रेटिंग – Add
मौजूदा भाव – ₹402
टारगेट – ₹480
अनुमानित रिटर्न: 19%
रेजिस्टेंस – 408/412
सपोर्ट – 398/395

आईटीसी के बारे में श्रीकांत चौहान कहते हैं कि यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी और तरह तरह के कारोबार करने वाली कंपनियों में से एक है। पहले यह कंपनी केवल तंबाकू और सिगरेट का काम करती थी, लेकिन अब यह FMCG, होटल, एग्री बिजनेस, पैकेजिंग और पेपरबोर्ड जैसे कई क्षेत्रों में काम करती है। आशीर्वाद, सनफीस्ट, बिंगो, यिप्पी, क्लासमेट, फियामा और सेव्लॉन जैसे इसके प्रोडक्ट आज पूरे देश में बहुत चलन में हैं।

चौहान बताते हैं कि कंपनी को सबसे ज्यादा मुनाफा अभी भी सिगरेट वाले कारोबार से मिलता है, लेकिन इसके होटल भी अब देश के बड़े और अच्छे होटल नेटवर्क में शामिल हो गए हैं। खेती से जुड़े काम में कंपनी का ई चौपाल सिस्टम किसानों को सीधे बाजार से जोड़ने में मदद करता है। पर्यावरण की रक्षा करने में भी आईटीसी कई सालों से अच्छा काम कर रही है, चाहे वह पानी का संरक्षण हो, कार्बन कम करना हो या फिर कचरे का प्रबंधन।

श्रीकांत चौहान कहते हैं कि आने वाले समय में कंपनी के कई कारोबारों में सुधार की उम्मीद है। पत्ती तंबाकू के दाम कम होने से आगे चलकर सिगरेट बिजनेस का फायदा बढ़ सकता है। FMCG के कई प्रोडक्ट्स पर GST कम होने से इनकी बिक्री भी बढ़ सकती है। पेपरबोर्ड कारोबार को भी आयात शुल्क और एंटी डंपिंग ड्यूटी लगे तो फायदा मिल सकता है। इन सब बातों को देखते हुए चौहान आईटीसी के शेयर को Add यानी खरीदकर रखने की सलाह देते हैं और इसका टारगेट 480 रुपये बताते हैं।

(डिस्क्लेमर: यह लेख कोटक सिक्योरिटीज के हेड ऑफ इक्विटी रिसर्च श्रीकांत चौहान की राय पर आधारित है। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।)

First Published : December 9, 2025 | 8:43 AM IST