facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: दिल्ली ब्लास्ट के बाद हाई अलर्ट में बिहार चुनाव का आखिरी फेज, 122 सीटों पर मतदाता करेंगे फैसलाडिमर्जर के बाद Tata Motors में कौन चमकेगा ज्यादा? जेपी मॉर्गन और SBI की बड़ी राय सामने आई₹5.40 प्रति शेयर तक डिविडेंड पाने का मौका! 12 नवंबर को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे ये 5 स्टॉक्सDharmendra Health Update: ‘पापा ठीक हैं!’ धर्मेंद्र की सेहत को लेकर वायरल अफवाहों पर Esha Deol ने शेयर किया इंस्टा पोस्टभारत-अमेरिका ट्रेड डील जल्द होगी सकती है फाइनल, ट्रंप ने दिए संकेत; कहा – पीएम मोदी से शानदार रिश्तेटाटा मोटर्स CV के शेयर 12 नवंबर को होंगे लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूStock Market Update: सपाट शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक गिरा; निफ्टी 25550 के नीचेDelhi Red Fort Blast: देशभर में हाई अलर्ट! यूपी-महाराष्ट्र-गुजरात में बढ़ी सुरक्षा, शाह बोले- हर एंगल से जांच जारी; UAPA के तहत मामला दर्जStocks To Watch Today: Vodafone, Tata Motors, Bajaj Finance समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर; चेक करें लिस्टहाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकम

बैंक और रियल एस्टेट सेक्टरों में बिकवाली का भारी दबाव बना

Last Updated- December 07, 2022 | 2:01 AM IST

शेयर बाजार मंगलवार को कमजोरी लेकर बंद हुए। एशियाई बाजारों की मजबूती से यह तेजी लेकर खुला था लेकिन बाजार इसे बरकरार नहीं रख सका।


बैंक, कंज्यूमर डयरेबल्स, तेल और गैस और रियल एस्टेट सेक्टरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। जबकि आईटी, ऑटो और फार्मा में खरीदारी देखी गई। सेंसेक्स सुबह 107 अंकों की तजी लेकर 16455 अंकों पर खुला था, एफएमसीजी सेक्टर में खरीदारी बढ़ने से सेंसेक्स 16506 अंकों पर पहुंचा लेकिन इसके बाद शुरू हुई मुनाफावसूली ने बाजार को नीचे खींच लिया।

कारोबार खत्म होने तक सेंसेक्स कुल 73 अंकों का नुकसान लेकर 16275 अंकों पर रहा जबकि निफ्टी 15 अंक गिरकर 4860 अंकों पर बंद हुआ। चढ़ने और गिरने वाले शेयरों की बात करें तो कुल 2763 शेयरों में कारोबार हुआ और इसमें से 922 शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि 1760 शेयर गिरकर बंद हुए, 81 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव नहीं आया।

सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों की बात करें तो स्टेट बैंक 4.2 फीसदी कमजोर होकर 1473 रुपए पर रहा जबकि एचडीएफसी 2 फीसदी गिरकर 2520 पर बंद हुआ। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक 1.7 फीसदी फिसलकर 812 रुपए पर रहा। ओएनजीसी भी 1.3 फीसदी की कमजोरी लेकर 884 रुपए पर बंद हुआ, रिलायंस और एचडी-एफसी  बैंक भी 1.2-1.2 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमश: 2493 और 1331 रुपए पर रहे।

डीएलएफ और टाटा स्टील भी 0.8 फीसदी गिरकर 596 और 868 रुपए पर बंद हुए। हिंडाल्को भी 0.5 फीसदी कमजोर पड़ा। सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में सत्यम 3.3 फीसदी की तेजी लेकर 499 रुपए पर पहुंचा जबकि सिपला 3 फीसदी चढक़र 205 रुपए पर रहा।

विप्रो भी 2.7 फीसदी की तेजी लेकर 492 रुपए पर रहा, आईटीसी और रिलायंस कम्युनि-केशन 1.6-1.6 फीसदी की मजबूती के साथ 209 और 552 रुपए पर बंद हुए। इनके अलावा अंबुजा सीमेन्ट्स, एनटीपीसी, रिसायंस इंफ्रा, और टीसीएस भी तेजी लेकर  बंद हुए।

सेक्टरों की बात हो तो बैंकेक्स 2.12 फीसदी  गिरकर 7771.01 अंकों पर रहा जबकि कंज्यूमर डयूरेबल्स का इंडेक्स 2.37 फीसदी कमजोर होकर 4365 अंकों पर पहुंचा। इसके अलावा रियालिटी इंडेक्स 1.52 फीसदी गिरा और तेल कंपनियों के शेयरों में 1.81 फीसदी की गिरावट रही। मेटल इंडेक्स में 0.49 की गिरावट रही और इंडेक्स 16262.95 अंकों पर पहुंच गया।

कैपिटल गुड्स का इंडेक्स भी 0.45 फीसदी कमजोर होकर 12775.30 अंकों पर रहा। लेकिन एफएससीजी सेक्टर में खरीदारी रही और इसका  इंडेक्स 0.65 फीसदी चढ़कर 2344.29 अंकों पर बंद हुआ जबकि आईटी, फार्मा और ऑटो इंडेक्स भी क्रमश: 0.58, 0.54 और 0.43 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए।

बजाज फिनसर्व में सबसे ज्यादा 208.92 करोड़ का कारोबार हुआ। इसके बाद रिलायंस कैपिटल में 195.04 करोड़, रिलायंस में 159.70 करोड़, ऐश्वर्या टेलिकॉम में 150.44 करोड़ और रिलायंस पावर में 143.90 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। वॉल्यूम की बात करें तो सबसे ज्यादा 1.67 करोड़ शेयरों का वॉल्यूम चंबल फर्टिला-इजर्स का रहा। इसके बाद आईएफ-सीआई में 1.45 करोड़, ऐश्वर्या टेलिकॉम में 1.42 करोड़, इस्पात में 1.37 करोड़ और रिलायंस नैचुरल में 1.17 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ।

First Published - May 27, 2008 | 11:34 PM IST

संबंधित पोस्ट