परमाणु आपूर्तिकर्ता देशों की ओर से भारत को मिली छूट का असर शेयर बाजार पर भी दिखा। इसके साथ ही एशियाई बाजारों के मजबूत रुख से भी बाजार में तेजी देखी गई।
सुबह 600 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ खुले बाजार में दिनभर लिवाली का दौर जारी रहा। हालांकि उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार समाप्ति पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 461.14 अंकों की तेजी के साथ 14,944.97 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सेंचज का निफ्टी भी 130 अंकों की तेजी के साथ 4,482.30 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई में ऊर्जा और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में एक फीसदी मजबूती दर्ज की गई। कारोबारियों का कहना है कि एनएसजी में मिली छूट के बाद भारत के प्रतिष्ठित परमाणु समूह में शामिल होने के समाचार से निवेशकों में उत्साह देखने को मिला। पूंजीगत सामान और बिजली खंड के शेयरों में लाभ दर्ज किया गया।
लार्सन एंड टुब्रो, भेल, एनटीपीसी एवं सभी बिजली कंपनियों के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। कारोबार के दौरान सेंसेक्स हालांकि 15,000 के मनावैज्ञानिक स्तर को लांघ गया था, लेकिन बाद में यह थोड़ा गिर गया। एशियाई बाजारों की बात करें, तो शंघाई कंपोजिट को छोड़कर लगभग सभी प्रमुख एशियाई बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। सोमवार को यूरोपीय बाजारों में भी तेजी का रुख रहा।
बीएसई के क्षेत्रीय सूचकांकों में बैंकिंग क्षेत्र में करीब 4 फीसदी, जबकि ऊर्जा, पूंजीगत वस्तु और अचल संपत्ति सूचकांकों में 3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। आईटी, एफएमसीजी, सार्वजनिक क्षेत्र और तेल-गैस सूचकांक भी 2 फीसदी मजबूती के साथ बंद हुए। धातु, वाहन और फार्मा सूचकांकों में बढ़त देखी गई।
सेंसेक्स में बढ़ने वाले शेयरों में स्टरलाइट प्रमुख रहा। इसके शेयरों में करीब 5 फीसदी की तेजी देखी गई। इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एनटीपीसी, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, एचडीएफसी के शेयर करीब 4 फीसदी उछले। टाटा मोटर्स, आईटीसी, रैनबैक्सी, सत्यम, डीएलएफ और भेल के शेयरों में करीब 3 फीसदी बढ़त दर्ज की गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर, ओएनजीसी, एसीसी और रिलायंस के शेयर भी मजबूती के साथ बंद हुए।
एनएसजी से भारत को छूट मिलने से शेयर बाजार में रौनक
एशियाई बाजारों के मजबूत रुख से भी बाजार हुआ गुलजार
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक एक फीसदी मजबूत
बैंकिंग क्षेत्र में करीब 4 फीसदी, जबकि ऊर्जा, पूंजीगत वस्तु और अचल संपत्ति सूचकांकों में 3 फीसदी की तेजी
सेंसेक्स
461.14 अंक उछला
14,944.97 के स्तर पर बंद
निफ्टी
130.00 अंक उछला
4,482.30 के स्तर पर बंद