बाजार

व्यापार युद्ध की आहट से बाजार में घबराहट

बीते 5 दिनों में दोनों सूचकांकों में 3 फीसदी की गिरावट आई है और अब यह 8 महीने के निचले स्तर के करीब आ गया है।

Published by
सुन्दर सेतुरामन   
Last Updated- February 11, 2025 | 11:27 PM IST

शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला मंगलवार को लगातार पांचवें दिन जारी रहा। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा शुल्क लगाए जाने की घोषणा से वै​श्विक व्यापार युद्ध छिड़ने की चिंता बढ़ गई है जिसका असर भारत पर भी पड़ने की आशंका है। सेंसेक्स 1,018 अंक या 1.3 फीसदी टूटकर 76,294 पर बंद हुआ। निफ्टी 310 अंक या 1.3 फीसदी नुकसान के साथ 23,072 पर बंद हुआ। बीते 5 दिनों में दोनों सूचकांकों में 3 फीसदी की गिरावट आई है और अब यह 8 महीने के निचले स्तर के करीब आ गया है। निफ्टी मिडकैप में 3 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप में 3.5 फीसदी की गिरावट आई है।

सितंबर के अपने उच्चतम स्तर से निफ्टी 12 फीसदी, निफ्टी मिडकैप 16 फीसदी और स्मॉलकैप 18 फीसदी टूट चुका है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 9.3 लाख करोड़ रुपये घटकर 408 लाख करोड़ रुपये रह गया, जो 5 जून के बाद सबसे कम है। उच्चतम स्तर से बाजार पूंजीकरण में करीब 69 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है।

First Published : February 11, 2025 | 11:27 PM IST